IPL 2024, DC vs SRH Preview: दिल्ली कैपिटल्स और ऋषभ पंत की घर वापसी, जानिए हैदराबाद के खिलाफ मैच से जुड़ी खास और जरूरी बातें

IPL 2024, DC vs SRH Match Preview, 20 April 2024: आईपीएल 2024 में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स और उसके कप्तान ऋषभ पंत की दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में लंबे समय बाद वापसी हो रही है। यहां जानिए इस मैच से जुड़ी सभी जरूरी और दिलचस्प बातें।

दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच प्रिव्यू

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में दिल्ली-हैदराबाद मुकाबला
  • दिल्ली कैपिटल्स और ऋषभ पंत की होगी घर वापसी
  • दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सीजन का पहला मैच

IPL 2024, DC vs SRH Match Preview: मैदान के भीतर और बाहर विषमताओं के बीच अपने अपार जीवट का परिचय देने वाले ऋषभ पंत शानदार फॉर्म में चल रही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को जब दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी के लिये अरूण जेटली स्टेडियम पर उतरेंगे तो उनके लिये यह बेहद भावुक पल होगा।

पिछले साल पंत इस मैदान पर बैसाखियों के सहारे चलते नजर आये थे लेकिन उन्होंने 2022 के जानलेवा कार हादसे के बाद एक विकेटकीपर और बल्लेबाज के तौर पर आईपीएल के इस सत्र में शानदार वापसी की है । दिल्ली ने अब तक मिला जुला प्रदर्शन किया है हालांकि लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस को हराकर वे दौड़ में बने हुए हैं । अब तक सात मैचों में से दिल्ली ने तीन जीते और चार हारे हैं ।

आईपीएल अंक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज सनराइजर्स की टीम दो बार टूर्नामेंट के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर (तीन विकेट पर 277 रन और तीन विकेट पर 287 रन) बना चुकी है । ऐसे में कप्तान पंत को कोटला की घरेलू पिच पर अपने संसाधनों का चतुराई से इस्तेमाल करना होगा। सनराइजर्स के ट्रेविस हेड (235 रन) 39 गेंद में शतक जड़ने का कारनामा कर चुके हैं । वहीं अभिषेक शर्मा ने भी 211 रन बना लिये हैं । दोनों पावरप्ले में आक्रामक प्रदर्शन करने को बेताब होंगे।

End Of Feed