एशिया कप से पहले जारी है पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बोर्ड के बीच केंद्रीय अनुबंध पर रार
एशिया कप 2023 के आगाज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों और पीसीबी के बीच गतरोध बना हुआ है। पीसीबी अबतक इस मामले को सुलझाने में नाकाम रहा है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम
कराची: पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों के बीच नये केंद्रीय अनुबंध पर हस्ताक्षर को लेकर गतिरोध अभी तक बरकरार है। बोर्ड के एक सूत्र ने शनिवार को पुष्टि की कि अब भी कई मुद्दों को सुलझाया जाना बाकी है।
शाहीन अफरीदी ने किया था अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से इनकार
पाकिस्तान के सीनियर तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने इस नये केंद्रीय अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था क्योंकि पीसीबी ने उन्हें अमरीत टी20 लीग के लिए अनापत्ति पत्र (एनओसी) देने से इनकार कर दिया था। इस सूत्र ने कहा,'बोर्ड के एनओसी नहीं देने पर शाहीन इतने हताश हो गए कि उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि बेहतर यही होगा कि वह बोर्ड के साथ किसी भी अनुबंध पर हस्ताक्षर न करें और एक ‘फ्रीलांसर’ (स्वतंत्र खिलाड़ी) के तौर पर खेलें।'
बोर्ड पहले भी कुछ अन्य खिलाड़ियों को अमीरात लीग में खेलने को लेकर एनओसी जारी करके इस तरह की स्थिति को संभालने में सफल रहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited