IND vs SA: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान

Dean Elgar Announces Retirement: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से ठीक पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज डीन एल्गर ने बड़ा ऐलान कर दिया है। एल्गर ने कहा है कि भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलकर वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

Dean Elgar Announces Retirement From International Cricket

डीन एल्गर (AP File)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज
  • सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज डीन एल्गर का ऐलान
  • टेस्ट सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लेंगे संन्यास

IND vs SA Test Series: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) ने शुक्रवार को कहा कि भारत के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की आगामी श्रृंखला के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। एल्गर ने 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद से 84 टेस्ट खेले हैं । उन्होंने 13 शतक और 23 अर्धशतकों की मदद से 5146 रन बनाये हैं।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने एक बयान में कहा ,‘‘ एल्गर दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के बाद क्रिकेट को अलविदा कहेंगे । पहला टेस्ट उनके शहर सेंचुरियन में 26 से 30 दिसंबर तक खेला जायेगा । दूसरा केपटाउन में तीन से सात जनवरी के बीच होगा जहां उन्होंने पहला टेस्ट रन बनाया था।’ एल्गर ने आठ वनडे भी खेले हैं और आखिरी वनडे 2018 में खेला था।

एल्गर ने कहा ,‘‘ बारह साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बारे में मैने कभी सोचा भी नहीं था । यह अद्भुत सफर रहा है और मैं बहुत खुशकिस्मत हूं । लेकिन हर अच्छी चीज का अंत होता है और भारत के खिलाफ यह श्रृंखला मेरी आखिरी होगी । मैने इस खूबसूरत खेल से विदा लेने का फैसला कर लिया है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ केपटाउन टेस्ट मेरा आखिरी होगा । यह मेरा पसंदीदा मैदान है जहां मैने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट रन बनाये थे और आखिरी भी वहीं बनाऊंगा।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited