IND vs SA: डीन एल्गर ने सेंचुरियन में शतक जड़कर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने सेंचुरियन में भारत के खिलाफ आतिशी शतक जड़कर अपनी विदाई टेस्ट सीरीज में यादगार शुरुआत की है। अपनी शतकीय पारी के दौरान एल्गर ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।
डीन एल्गर 14वें टेस्ट शतक का जश्न मनाते हुए
Dean Elgar 14th Test Century: अंतरराष्ट्रीय करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज में शिरकत कर रहे दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने भारत के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में 140 गेंद में शानदार शतक जड़ दिया। अपने घरेलू मैदान में खेलते हुए एल्गर ने 19 चौकों की मदद से टेस्ट करियर का 14वां शतक पूरा किया। दिन का खेल समाप्त होने तक एल्गर 211 गेंद में 140 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनकी शतकीय पारी की बदौलत मेजबान टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 256 रन बना लिए हैं। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 11 रन की बढ़त पहली पारी में हासिल कर ली है।संबंधित खबरें
भारत के खिलाफ 9 साल बाद द. अफ्रीकी बल्लेबाज ने जड़ा शतकसंबंधित खबरें
एल्गर 9 साल लंबे अंतराल के बाद दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर शतक जड़ने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बने हैं। साल 2014 के बाद भारत के खिलाफ मेजबान टीम का और कोई बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सका था। 36 वर्षीय डीन एल्गर इस डेडलॉक को तोड़कर अपनी विदाई वाली सीरीज और को यादगार बना दिया है। संबंधित खबरें
सेंचुरियन में भारत के खिलाफ शतक जड़ने वाले पहले द. अफ्रीकी
डीन एल्गर भारत के खिलाफ सेंचुरियन में टेस्ट सेंचुरी जड़ने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने सधे हुए लेकिन तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 79 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद 140 गेंद में 19वां चौका जड़कर अपना शतक पूरा कर लिया। संबंधित खबरें
बतौर ओपनर पूरे किए 5 हजार रन
अपनी इस पारी के दौरान डीन एल्गर ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बतौर ओपनर 5 हजार रन भी पूरे कर लिए। वो इस मुकाम पर पहुंचने वाले चौथे दक्षिण अफ्रीकी और दुनिया के 30वें सलामी बल्लेबाज बने। इसी दौरान एल्गर टेस्ट क्रिकेट में 11 हजार से ज्यादा गेंदों का सामना करने वाले सातवें दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज भी बन गए। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited