Womens T20 WC 2024: वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान, रिटायरमेंट के 2 साल बाद अचानक हुई धाकड़ बल्लेबाज की एंट्री
West Indies Womens t20 world cup 2024 squad: महिला टी20 विश्व कप के अपने पहले खिताब की तलाश में बैठी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने यूएई में होने वाले मेगा टूर्नामेंट के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज की टीम में कई चौंकाने वाले खिलाड़ियों को शामिल कर दिया गया है।
डिएंड्रा डॉटिन (फोटो- ICC)
West Indies Womens t20 world cup 2024 squad: यूएई में खेले जाने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए लगातार टीमों द्वारा अपने स्क्वॉड की घोषणा की जा रही है। इसी कड़ी में वेस्टइंडीज ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इसमें सबसे चौंकाने वाला नाम धाकड़ बल्लेबाज डिएंड्रा डॉटिन का है जिनको संन्यास के 2 साल के बाच अचानक टीम में एंट्री दे दी गई है।
डिएंड्रा डॉटिन, जो महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड रखती हैं, ने वेस्टइंडीज क्रिकेट सेटअप के भीतर "गैर-अनुकूल" माहौल का हवाला देते हुए 2022 में अचानक संन्यास ले लिया। हालांकि, उन्होंने आगामी विश्व कप में प्रभाव डालने के उद्देश्य से पिछले महीने अपना फैसला बदल दिया।
शानदार फॉर्म में डिएंड्र डॉटिन
डॉटिन का हालिया फॉर्म प्रभावशाली रहा है, क्योंकि वह 2024 महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग (WCPL) लीग चरण में तीसरी सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बनकर उभरी हैं। उन्होंने चार पारियों में 28.25 की औसत और 111.88 की स्ट्राइक रेट के साथ 113 रन बनाए। उल्लेखनीय रूप से, डॉटिन इस सीज़न में दो से अधिक छक्के लगाने वाली एकमात्र बल्लेबाज थीं। शानदार प्रदर्शन करते हुए, उन्होंने गुयाना अमेज़न वॉरियर्स के खिलाफ़ 38 गेंदों पर 53 रन बनाए, जिसके कारण ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में एक रोमांचक सुपर ओवर हुआ। सुपर ओवर में डॉटिन ने चार गेंदों पर नाबाद 13 रन बनाए और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को जीत दिलाई।
महिला टी20 विश्व कप के लिए भारतीय महिला टीमहेली मैथ्यूज (कप्तान), शमीन कैम्पबेले, आलियाह एलीने, एफी फ्लेचर, अश्मिनी मुनिसर, चेडियन नेशन, चिनेल हेनरी, डिएंड्रा डॉटिन, करिश्मा रामहरैक, मैंडी मंगरू, नेरिसा क्राफ्टन, कियाना जोसेफ, शमिलिया कॉनेल, स्टेफनी टेलर, ज़ैदा जेम्स।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited