क्या सच में गुजरात जाएंट्स ने की है डिएंड्रा डॉटिन के साथ नाइंसाफी

गुजरात जाएंट्स ने वेस्टइंडीज की खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन को उनकी फिटनेस के कारण WPL से बाहर कर दिया था। टीम ने उन्हें 60 लाख की बेस प्राइस पर खरीदा था। लेकिन अब डॉटिन की तरफ से एक स्टेटमेंट सामने आया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें गलत तरीके से टीम से बटाया गया है।

क्या सच में गुजरात जाएंट्स ने की है डिएंड्रा डॉटिन के साथ नाइंसाफी

वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन ने विमेंस प्रीमियर लीग से बाहर रहने पर निराशा जताते हुए कहा कि इसके लिये गुजरात जाइंट्स ने जो कारण बताया, वह हैरान करने वाला है। वेस्टइंडीज की 31 वर्ष की हरफनमौला डॉटिन को अडानी समूह की टीम ने 60 लाख रूपये में खरीदा था, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उन्हें चिकित्सा कारणों से बाहर कर दिया गया।

जाइंट्स ने कहा डॉटिन निर्धारित समय सीमा तक चिकित्सा मंजूरी नहीं ले सकी जिसकी वजह से उनकी जगह आस्ट्रेलिया की किम गार्थ को शामिल किया गया।

डॉटिन ने हालांकि ट्विटर पर कहा ,‘ मैं पहली विमेंस प्रीमियर लीग से मेरे बाहर होने को लेकर लग रही अटकलों पर संक्षिप्त बयान देना चाहती हूं। मैं इस सबसे बहुत निराश हूं। मेरे बाहर होने का जो कारण बताया, वह हैरान करने वाला है।’

मेडिकल इश्यू के कारण नहीं मिली जगह

उन्होंने कहा ,‘ अडानी समूह की गुजरात जाइंट्स टीम ने लीग की नीलामी में मुझे खरीदा था। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले फ्रेंचाइजी ने दावा किया कि मुझे चिकित्सा कारणों से बाहर रखा गया है। इसके बाद कहा गया कि मैं चिकित्सा मंजूरी नहीं ले सकी जबकि 20 फरवरी को ही मुझे वह मिल गई थी।’ वेस्टइंडीज के लिये 143 वनडे और 127 टी20 खेल चुकी डॉटिन ने कहा कि वह टीम प्रबंधन के फैसले से हैरान है ।

डॉटिन ने दी सफाई

उन्होंने कहा ,‘मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि मेरे पेट में हलका दर्द था और सूजन हो गई थी। मैंने दिसंबर 2022 में इलाज कराया। इसके बाद विशेषज्ञों को दिसंबर और जनवरी में दिखाया। मुझे 13 फरवरी तक आराम के लिये कहा गया था और 14 फरवरी से मुझे फिटनेस गतिविधियों और खेलने की अनुमति मिल गई।’

टीम मैनजमेंट को दी गई गलत जानकारी

डॉटिन ने कहा ,‘मैने अभ्यास शुरू कर दिया। गुजरात जाइंट्स के फिजियो के साथ मैने पूरी ईमानदारी से सारी जानकारी साझा की लेकिन उसे तोड़ मरोड़कर पेश करके टीम प्रबंधन को बताया गया कि अभ्यास सत्र के बाद मुझे पेट में दर्द उठा है जबकि ऐसा नहीं था। बाद में टीम ने मुझे कनाडा में जांच कराने को कहा। मैने अपने डॉक्टर इयान लुईस से 20 फरवरी को मिली मंजूरी भी टीम को दी थी।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited