क्या सच में गुजरात जाएंट्स ने की है डिएंड्रा डॉटिन के साथ नाइंसाफी

गुजरात जाएंट्स ने वेस्टइंडीज की खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन को उनकी फिटनेस के कारण WPL से बाहर कर दिया था। टीम ने उन्हें 60 लाख की बेस प्राइस पर खरीदा था। लेकिन अब डॉटिन की तरफ से एक स्टेटमेंट सामने आया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें गलत तरीके से टीम से बटाया गया है।

वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन ने विमेंस प्रीमियर लीग से बाहर रहने पर निराशा जताते हुए कहा कि इसके लिये गुजरात जाइंट्स ने जो कारण बताया, वह हैरान करने वाला है। वेस्टइंडीज की 31 वर्ष की हरफनमौला डॉटिन को अडानी समूह की टीम ने 60 लाख रूपये में खरीदा था, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उन्हें चिकित्सा कारणों से बाहर कर दिया गया।

जाइंट्स ने कहा डॉटिन निर्धारित समय सीमा तक चिकित्सा मंजूरी नहीं ले सकी जिसकी वजह से उनकी जगह आस्ट्रेलिया की किम गार्थ को शामिल किया गया।

डॉटिन ने हालांकि ट्विटर पर कहा ,‘ मैं पहली विमेंस प्रीमियर लीग से मेरे बाहर होने को लेकर लग रही अटकलों पर संक्षिप्त बयान देना चाहती हूं। मैं इस सबसे बहुत निराश हूं। मेरे बाहर होने का जो कारण बताया, वह हैरान करने वाला है।’

End Of Feed