WPL 2023: मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले गुजरात जाएंट्स को लगा तगड़ा झटका
Womens Premier League 2023: विमेंस प्रीमियर लीग का शनिवार से आगाज होने जा रहा है। ओपनिंग मैच में गुजराज जाएंट्स का सामना मुंबई इंडियंस टीम से होगा। लेकिन मुकाबला शुरू होने से कुछ घंटे पहले गुजरात जाएंट्स को तगड़ा झटका लगा है। टीम की ऑलराउंडर डब्ल्यूपीएल से बाहर हो गई हैं ।
डियांड्रा डॉटिन। (Instagram)
Womens Premier League 2023: विमेंस प्रीमियर लीग शनिवार बार से शुरू होने जा रहा है। लीग के ओपनिंग मैच में गुजरात जाएंट्स का सामना हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस से है। गुजरात जाएंट्स के कोच, कप्तान और खिलाड़ी मैच को लेकर प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन इस बीच खबर आई कि टीम की ऑलराउंडर डियांड्रा डॉटिन विमेंस प्रीमियर लीग से बाहर हो गईं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 31 साल की डॉटिन फिटनेस हासिल नहीं कर पाईं।
डॉटिन की जगह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को मौका
वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डियांड्रा डॉटिन की जगह के लिए नए खिलाड़ी के नाम का ऐलान हो चुका है। 31 साल की डॉटिन की जगह ऑस्ट्रेलिया की 26 साल की ऑलराउंडर किम गैरथ को टीम में शामिल किया गया है। 2010 में डेब्यू करने वाली किम गैरथ ऑस्ट्रेलिया के लिए 54 टी20 मुकाबले खेल चुकी हैं। इसमें 762 रन बनाए हैं और 43 विकेट भी लिए हैं।
गुजरात ने डॉटिन पर लगाई थी इतने की बोली
गुजरात जाएंट्स ने महिला विमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन में डियांड्रा डॉटिन पर बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा था। डॉटिन का बेस प्राइज 50 लाख रुपए था। गुजरात ने ऑक्शन में 60 लाख की में खरीदा था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर किम गैरथ ऑक्शन में अनसोल्ड रही थीं। किम गैरथ का बेस प्राइज 30 लाख रुपए था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited