IND vs AUS 5th Test: भारतीय ड्रेसिंग रूम की खबरों के बाहर आने पर भड़के गौतम गंभीर, कहा-वो रिपोर्ट हैं सच्चाई नहीं

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम की खबरें बाहर आने पर नाराजगी जाहिर की है। जानिए उन्होंने ड्रेसिंग रूप में मेलबर्न में हार के बाद अशांति के माहौल की रिपोर्ट पर क्या कहा?

गौतम गंभीर

भारतीय क्रिकेट टीम सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पांचवें और निर्णायक टेस्ट मैच में उतरने के लिए तैयार है। टीम इंडिया को मेलबर्न में 184 रन के अंतर से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारतीय ड्रेसिंग रूप में कोच गौतम गंभीर के खिलाड़ियों पर भड़कने की खबरें मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आईं थीं। रिपोर्ट में कहा गया था कि गंभीर ने किसी भी खिलाड़ी का नाम लिए बगैर नेचुरल गेम के नाम पर मनमानी करने वाले खिलाड़ियों को अल्टीमेटम दे दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स को गंभीर ने दिया गलत करार

ऐसे में गुरुवार को जब गंभीर प्रेस के सामना पहुंचे तो उनका सामना इन सवालों से हुआ। ऐसे में गंभीर ने रिपोर्ट्स को गलत करार दिया है और कहा है कि ड्रेसिंग रूम की बहस को सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए, उन्होंने अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ ईमानदारी से बातचीत की है क्योंकि केवल प्रदर्शन की उन्हें टीम में बनाए रखने में मदद कर सकता है।

जबतक ईमानदार लोग रहेंगे भारतीय क्रिकेट सुरक्षित रहेगा

गंभीर ने शुक्रवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पांचवें और अंतिम टेस्ट से पहले मैच से पहले प्रेस मीट में कहा, "कोच और खिलाड़ी के बीच बहस ड्रेसिंग रूम तक ही रहनी चाहिए। कड़े शब्द केवल रिपोर्ट हैं, सच्चाई नहीं। जब तक ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग रहेंगे, तब तक भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में रहेगा। केवल प्रदर्शन ही आपको ड्रेसिंग रूम में बनाए रखता है।'उन्होंने जोर देकर कहा, हमने ईमानदारी से चर्चा की और ईमानदारी महत्वपूर्ण है।'

End Of Feed