क्या IPL 2024 के बाद संन्यास ले लेंगे एमएस धोनी? दीपक चाहर ने की बड़ी भविष्यवाणी
Will MS Dhoni retire after IPL 2024: भारतीय टीम के धुरंधर खिलाड़ी दीपक चाहर ने महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल से संन्यास को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। चाहर के मुताबिक धोनी 2-3 साल और खेल सकते हैं।
महेंद्र सिंह धोनी (फोटो- Twitter)
Will
चाहर ने कहा कि धोनी को करियर के इस पड़ाव पर चेन्नई सेट-अप में अतिरिक्त जिम्मेदारी लेना बंद कर देना चाहिए और अपने खेल का आनंद लेना चाहिए।जब धोनी से पहली बार आईपीएल 2020 के अंत में टूर्नामेंट से संन्यास लेने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'निश्चित रूप से नहीं'। भारत के पूर्व कप्तान ने उस साल 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया, लेकिन वह चेन्नई का नेतृत्व करने के लिए खुद को फिट रखने में कामयाब रहे।
धोनी मेरे बड़े भाई जैसे- चाहर
दीपक चाहर ने पीटीआई से कहा कि - 'मुझे उनके (धोनी) साथ सहज होने में 2-3 साल लग गए। मैं उन्हें एक बड़े भाई के रूप में देखता हूं और मुझे लगता है कि वह मुझे छोटे भाई की तरह मानते हैं।हमारे पास अपने मज़ेदार पल हैं।लॉकडाउन के दौरान, हमने एक साथ बहुत सारे PUBG खेले। हमने एक साथ बहुत सारे गेम खेले। हमने मैदान के बाहर बहुत सारा समय एक साथ बिताया। मैं उनसे बहुत कुछ सीखने के लिए भाग्यशाली रहा हूं।'
धोनी के पास क्रिकेट को देने के लिए बहुत कुछ बाकि- चाहर
चाहर ने पीटीआई से आगे कहा कि "मुझे लगता है कि उसके पास क्रिकेट को देने के लिए बहुत कुछ है। वह अगले 2-3 सीज़न तक खेल सकता है। मैंने उसे नेट्स में बल्लेबाजी करते देखा है। जाहिर है, उसे ऐसी चोट थी जो किसी को भी लग सकती है, 24 साल के लोगों को भी वही चोट होती है जो उनके पास है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
IND vs AUS 1st Test , भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच लाइव स्कोर: केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर , IND का Live Cricket Score 89-0
FIP Promotion India Padel Open: तुलसी-बनफशेह की जोड़ी ने बेनेट यूनिवर्सिटी में शानदार प्रदर्शन के साथ जीत हासिल की, महिला सेमीफाइनल में जगह बनाई
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: कल सजेगी खिलाड़ियों की मंडी, दांव पर होगी इन बड़े खिलाड़ियों की किस्मत
FIP Promotion India Padel Open: ऐनीज-डोमेनेच की जोड़ी ने सीधे सेटों से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई
IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह के पंजे में फंसी ऑस्ट्रेलियाई टीम, अपने घर पर 104 रनों पर ढेर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited