IND vs SA: द.अफ्रीका दौरे से पहले भारत के लिए बुरी खबर, धाकड़ गेंदबाज के पिता को आया ब्रेन स्ट्रोक

Deepak Chahar father health critical: दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर के लिए परेशानियां खड़ी हो गई है। उनके पिता की तबीयत काफी खराब है और वे फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।

Deepak Chahar Father

दीपक चाहर (फोटो- दीपक चाहर इंस्टाग्राम)

Deepak Chahar father health critical: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल टीम के अनुभवी गेंदबाज दीपक चाहर के पिता की तबीयत अचाकर खराब हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका इलाज फिलहाल अलीगढ़ में चल रहा है। चाहर के पिता को ब्रेन स्ट्रोक हुआ है और उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
दीपक चाहर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पांचवे टी20 मैच से ठीक पहले बाहर हो गए थे। उनके बाहर होने की वजह अब सामने आ गई है। हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक उनके पिता अलीगढ़ में एक शादी समारोह में थे तभी उनकी तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दीपक चाहर बेंगलुरू से फ्लाइट पकड़कर सीधे अलीगढ़ पहुंचे और वे फिलहाल उनका ख्याल रख रहे हैं।

दीपक की सफलता में उनके पिता का खास योगदान

दीपक चाहर को एक सफल गेंदबाज बनाने में उनके पिता का खास योगदान रहा है। उनके पिता लोकेंद्र सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे हमेशा क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन उनके पिता ने इसके मंजूरी नहीं थी और उन्होंने एयरफोर्स ज्वाइन कर ली। लेकिन ये वे अपने बेटे दीपक के साथ नहीं होने देना चाहते थे इसीलिए उन्होंने बचपन से ही सीएसके के स्टार बॉलर को ट्रेन करना शुरू कर दिया। दीपक के पिता ने अपनी सारी सेविंग्स तोड़कर दीपक को बेस्ट ट्रेनिंग देने की कोशिश की। उन्होंने आगरा स्थित अपने घर के पीछे दो पिच भी बनाई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited