8/35, 49 पर ऑल-आउट: रणजी ट्रॉफी मैच में इस गेंदबाज का कहर, जानिए कौन हैं उत्तराखंड के दीपक धपोला

Who is Deepak Dhapola, Uttarakhand vs Himachal Pradesh, Ranji Trophy 2022/23: रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के बीच मुकाबले में मंगलवार को उत्तराखंड के गेंदबाज दीपक धपोला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पारी में अकेले 8 विकेट चटका डाले। जय शाह ने भी उनकी तारीफ की है।

deepak_dhapola

दीपक ढपोला ने झटके 8 विकेट (Instagram)

Uttarakhand vs Himachal Pradesh, Deepak Dhapola takes 8 wickets: रणजी ट्रॉफी 2022/23 में मंगलवार को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पहले दिन हिमाचल की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। हिमाचल की टीम को उम्मीद भी नहीं थी कि जो होने वाला है वो इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा। उत्तराखंड के एक गेंदबाज (दीपक धपोला) ने उनकी पूरी टीम की कमर तोड़कर रख दी और हिमाचल इस प्रथम श्रेणी क्रिकेट मुकाबले में 16.3 ओवर में 49 रन पर ही सिमट गया।

मैच में दीपक धपोला ने ओपनर राघव धवन को शून्य पर आउट करते हुए हिमाचल को पहला झटका दिया। इसके बाद ये सिलसिला थमा नहीं और एक-एक करके पूरा बल्लेबाजी क्रम ढहता चला गया। आलम ये रहा कि हिमाचल का सिर्फ एक खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा छू सका और वो थे अंकित कल्सी। अंकित को भी दीपक ने ही बोल्ड किया। हिमाचल के 5 खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए।

दीपक के जबरदस्त आंकड़े

दाएं हाथ के पेसर दीपक धपोला ने इस पारी के दौरान 8.3 ओवर में कुल 35 रन लुटाते हुए 8 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने दो मेडन ओवर भी किए। उत्तराखंड की टीम को हिमाचल को समेटने के लिए सिर्फ दो गेंदबाजों का सहारा लेना पड़ा। दीपक ने 8 विकेट लिए, जबकि बाकी बचे दो विकेट अभय नेगी ने झटक लिए।

कौन हैं दीपक धपोला?

दीपक धपोला क्रिकेट की चर्चा में काफी देर में आए हैं। उनका जन्म उत्तराखंड के बागेश्वर में 26 जून 1990 को हुआ था। वो 32 साल के हो चुके हैं। अब तक दीपक ने 14 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में 61 विकेट लिए हैं जो एक गजब का आंकड़ा है। वहीं, लिस्ट-ए (50 ओवर) क्रिकेट में वो अब तक 13 मैचों में 17 विकेट ले चुके हैं।

जय शाह ने भी की तारीफ

दीपक की शानदार गेंदबाजी देखने के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी ट्वीट करके उनकी तारीफ की। उन्होंने लिखा कि रणजी ट्रॉफी समय-समय पर भारत को क्रिकेट प्रतिभाएं देता रहा है। इस बार उत्तराखंड के दीपक धपोला है। हिमाचल के खिलाफ उनका प्रदर्शन (8/35) टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में से एक के रूप में याद किया जाएगा।

विराट कोहली से भी कनेक्शन

दीपक धपोला का भारतीय दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली से भी एक कनेक्शन है। दरअसल, दीपक ने भी विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा से क्रिकेट सीखा है। अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा भी है कि, "आज मैं जो भी हूं उसका श्रेय आपको जाता है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited