IPL 2024: खत्म हुआ दीपक हुड्डा का इंतजार, 18 पारियों बाद बल्ले से निकला अर्धशतक
Deepak Hooda Fifty: आईपीएल में दीपक हुड्डा के बल्ले की खामोशी शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इकाना स्टेडियम में थम गई।
दीपक हुड्डा(साभार IPL/BCCI)
- दीपक हुड्डा ने खेली राजस्थान के खिलाफ 31 गेंद में 50 रन की पारी
- आईपीएल में 18 पारियों के बाद जड़ा अर्धशतक
- पिछला सीजन रहा था हुड्डा के लिए बेहद निराशाजनक
Deepak Hooda: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले बडौदा के बल्लेबाज दीपक हुड्डा के बल्ले की खामोशी आईपीएल में थम गई। शनिवार को हुड्डा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में 30 गेंद में 7 चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। उनके बल्ले से 18 पारी के अंतराल के बाद आईपीएल में पचासा निकला है जो कि एक बड़ा अंतराल है। हुड्डा अपनी पारी को बड़ा नहीं कर सके और रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर कैच देकर पवेलियन वापस लौट गए। उन्होंने 31 गेंद में 50 रन की पारी खेली।
पिछले सीजन हुड्डा बने सके थे केवल 84 रन
दीपक हुड्डा के लिए पिछला आईपीएल सीजन बेहद खराब रहा था। साल 2023 में खेले 12 मैच में एक बार नाबाद रहते हुए हुड्डा केवल 84 रन 7.64 के औसत और 93.33 के स्ट्राइक रेट से बना सके थे। 17 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था। पिछले सीजन एक भी अर्धशतक हुड्डा नहीं जड़ सके थे। मौजूदा सीजन में हुड्डा की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। लेकिन छठे मैच में उनकी सोई किस्मत जागी और वो अर्धशतक जड़ने में सफल रहे। सीजन में हुड्डा 111 रन 37 के औसत और 154.16 के स्ट्राइक रेट से बना चुके हैं। 50 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
ऐसा है आईपीएल में दीपक हुड्डा का रिकॉर्ड
हुड्डा आईपीएल सर्किट में नए खिलाड़ी नहीं है। वो 2015 से लगातार लीग का हिस्सा बने हुए हैं। अबतक आईपीएल में खेले 113 मैच में 17 बार नाबाद रहते हुए हुड्डा 18.84 के औसत और 129.63 के स्ट्राइक रेट से 1413 रन बनाए हैं। इसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं। 64 रन उनका बल्ले से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने इस दौरान 10 विकेट भी अपने नाम किए हैं। 16 रन देकर 2 विकेट गेंदबाजी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited