Birthday Special: एक थ्रो से शुरू हुआ था इस हनुमान भक्त भारतीय ऑलराउंडर का क्रिकेटर बनने का सफर, जानिए कैसा है प्रदर्शन

Deepti Sharma Birthday Special: भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज दीप्ति शर्मा के लिए आज का दिन बेहद खास है। वे आज अपना 27वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। आईसीसी क्रिकेट रैंकिंग में शीर्ष ऑलराउंडरों में इस युवा क्रिकेटर का दबदबा है।

सचिन तेंदुलकर के साथ दीप्ति शर्मा। (फोटो- Deepti Sharma X)

Deepti Sharma Birthday Special: भारत की स्टार क्रिकेटर दीप्ति शर्मा आज (24 अगस्त) अपना 27वां जन्मदिन मना रही है। उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाली ये धाकड़ ऑलराउंडर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा कई टी20 लीग में भी खेलती है और अपने आक्रामक अंदाज के लिए मशहूर है। मांकडिंग को लेकर उठा बवाल हो या विरोधी खिलाड़ियों की स्लेजिंग, दीप्ति कई बार सुर्खियों में रहीं। क्रिकेटर बनना इस खिलाड़ी की पहली पसंद नहीं थी। लेकिन महिला प्रीमियर लीग में हैट्रिक लेने की बात हो या फिर द हंड्रेड में अपनी टीम को चैंपियन बनाना, हर जगह इस युवा स्टार ने अपनी काबिलियत साबित किया है।

इस स्टार भारतीय क्रिकेटर का पूरा नाम दीप्ति भगवान शर्मा है और प्यार से उन्हें लोग दीपू बुलाते हैं। उनका जन्म 24 अगस्त 1997 को उत्तर प्रदेश के एक मध्यम वर्ग परिवार में हुआ था। वह एक ऑलराउंडर हैं जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं और दाएं हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करती हैं। आईसीसी क्रिकेट रैंकिंग में शीर्ष ऑलराउंडरों में इस युवा क्रिकेटर का शुमार है। मैदान पर जितनी शानदार दीप्ति की गेंदबाजी है उतनी ही दिलचस्प उनके क्रिकेटर बनने की कहानी है, साथ ही वो एक हनुमान भक्त भी हैं। ये युवा खिलाड़ी पहली बार 8 साल की उम्र में अपने भाई सुमित शर्मा के साथ ऐसे ही स्टेडियम पहुंच गई थीं।

दीप्ति के पास जब गेंद पहुंची, तो उन्होंने गेंद सीधे विकेट की ओर फेंक दी। दीप्ति का थ्रो देखकर उस समय स्टेडियम में महिला क्रिकेटर्स को प्रैक्टिस करा रहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य हेमलता काला दंग रह गईं। हेमलता ने सुमित शर्मा को बुलाकर बहन का नाम पूछा और कहा कि इस बच्ची को कल से ही क्रिकेट खिलाना शुरू कर दो। ये बच्ची एक दिन हिंदुस्तान के लिए खेलेगी। यहीं से दीप्ति का सफर शुरू हो गया और उन्होंने हेमलता की बात को सच कर दिखाया।

End Of Feed