टी20 वर्ल्ड कप में इस भारतीय खिलाड़ी पर होगी टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार को टी20 वर्ल्ड कप का आगाज करेगी। इस बार टीम इंडिया किस तरह का प्रदर्शन करेगी यह एक खास खिलाड़ी पर निर्भर करेगा। इस टी20 वर्ल्ड कप में यह खिलाड़ी भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकती हैं।

महिला क्रिकेट टीम (साभार-BCCI)

महिला टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है और 10 टीमें खिताब की दावेदारी पेश करने के लिए मैदान में है। इस बार टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम भी एक मजबूत दावेदार है। कई भारतीय खिलाड़ी शानदार फॉर्म और लय में नजर आ रही हैं, जो भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकती हैं।

टूर्नामेंट में भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा, जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं और दाएं हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करती हैं, का नाम भी बड़े खिलाड़ियों में शुमार है, क्योंकि उन्होंने हाल ही में टी20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया। डब्ल्यूपीएल और महिला हंड्रेड में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया।महिला एशिया कप में भी उनका प्रदर्शन सराहनीय था।

दीप्ति शर्मा को डब्ल्यूपीएल 2024 में मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला था। उन्होंने बल्ले से 295 रन और 10 विकेट लेने के बाद यह पुरस्कार हासिल किया। दीप्ति ने पूरे टूर्नामेंट में 8 मैच में 295 रन बनाए। उनका नाबाद 88 रन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। वहीं, 8 मैचों में 21 की औसत से उन्होंने 10 विकेट लिए।

End Of Feed