IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने किया अपने सपोर्ट स्टाफ का ऐलान, भारतीय खिलाड़ी बना नया हेड कोच
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले अपनी टीम के नए सपोर्ट स्टाफ के नाम का ऐलान कर दिया है। हेमांग बदानी को टीम को नया हेड कोच और वेणु गोपाल राव को क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया गया है।
वेणुगोपाल राव और हेमांग बदानी( साभार Delhi Capitals)
- दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने किया नए हेड कोच के नाम का ऐलान
- हेमांग बदानी ने ली रिकी पॉन्टिंग की जगह
- वेणुगोपाल राव बने टीम के नए निदेशक
नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले अपने नए सपोर्ट स्टाफ का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वेणु गोपाल राव टीम के डायरेक्ट ऑफ क्रिकेट होंगे और हेमांग बदानी टीम के नए हेड कोच होंगे। बदानी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकी पॉन्टिंग की जगह लेंगे।
वेणुगोपाल राव होंगे टीम के नए निदेशक
वेणुगोपाल राव ने भारत के लिए 16 वनडे खेले थे। राव साल 2009 में आईपीएल खिताब जीतने वाली डेक्कन चार्जर्स की टीम का हिस्सा थे। राव दिल्ली डेयरडेविल्स (2011-13) के साथ तीन सीजन बतौर प्लेयर खेले। वेणुगोपाल राव दुबई कैपिटल्स टीम का भी हिस्सा रहे हैं। उन्होंने पहले सत्र में मेंटर और अगले में क्रिकेट के निदेशक के रूप में काम किया
हेमांग बदानी संभालेंगे कोच की जिम्मेदारी
वहीं टीम के हेड कोच बने हेमांग बदानी ने भारत के लिए 4 टेस्ट और 40 वनडे खेले। बदानी आईपीएल में 2021-23 के बीच सनराइजर्स हैदराबाद के साथ फील्डिंग कोच और बैटिंग कोच के तौर पर काम किया। उन्होंने जाफना किंग्स फ्रेंचाइजी को लगातार दो बार लंका प्रीमियर लीग का खिताब दिलाने में अहम भूमिका अदा की। बदानी ने SA20 लीग के पहले सीजन में खिताब जीतने वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम के साथ बैटिंग कोच के तौर पर भी काम किया। 47 वर्षीय बदानी दुबई कैपिटल्स टीम के भी हेड कोच थे, जो इस साल ILT20 फाइनल में पहुंची थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited