होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IPL 2025 में बापू का साथ देंगे फाफ डुप्लेसी, दिल्ली कैपिटल्स ने दी बड़ी जिम्मेदारी

Delhi Capitals New Vice Captain: दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान के साथ-साथ नए उप-कप्तान की भी घोषणा कर दी है। इस बात की जानकारी टीम ने सोशल मीडिया पेज के द्वारा दी। एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें यह अनुभवी खिलाड़ी नजर आ रहा है। इस बार टीम अक्षर पटेल की कप्तानी में उतरेगी।

Delhi Capitals New Vice CaptainDelhi Capitals New Vice CaptainDelhi Capitals New Vice Captain

दिल्ली कैपिटल्स के नए उप-कप्तान (साभार-X)

Delhi Capitals New Vice Captain: कप्तान के बाद अब आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने नया उप-कप्तान भी घोषित कर दिया। अक्षर पटेल का साथ जो इस बार देंगे वह अनुभवी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस हैं। उन्हें दिल्ली ने आगामी 2025 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन के लिए टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। फ्रेंचाइजी ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए यह खबर साझा की। डू प्लेसिस ने फ्रेंचाइजी द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, “आपका मतलब अभी है? मैं घर पर हूं, मैं और कहां होता? हां, यह सच है, मैं डीसी का उप-कप्तान हूं और मैं बहुत उत्साहित हूं। दिल्ली शानदार रही है, लड़के शानदार रहे हैं, निश्चित रूप से खुश हूं और मैं तैयार हूं।”

दिल्ली स्थित फ्रेंचाइजी ने पिछले साल जेद्दा में मेगा नीलामी में डू प्लेसिस को 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था। नीलामी से पहले उन्हें उनकी पिछली फ्रेंचाइजी - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने उन्हें रिलीज कर दिया था।

इसका मतलब है कि प्रोटियाज बल्लेबाज अब डीसी की प्लेइंग इलेवन में एक निश्चित स्टार्टर होगा, और मैदान पर और मैदान के बाहर महत्वपूर्ण निर्णय लेने के कौशल में कप्तान अक्षर पटेल की सहायता करेगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करने वाले डू प्लेसिस ने इससे पहले आईपीएल सीजन 2022-24 में आरसीबी का नेतृत्व किया था।

End Of Feed