DC vs LSG Highlights: दिल्ली ने लखनऊ के नवाबों को अपने घर में दी पटखनी, राजस्थान ने किया क्वालीफाई
DC vs LSG Highlights: नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रन से हराया। टीम की यह 14 मैचों में 7वीं जीत है, जबकि लखनऊ की यह 7वीं हार है। इस जीत हार का फायदा राजस्थान को हुआ। वे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी कर ली है।
जीत की खुशी मनाते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी। (फोटो- IPL/BCCI)
DC vs LSG Highlights: निकोलस पूरन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बावजूद लखपऊ सुपर जायंट्स को हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने घर में 19 रन से हराया। टीम की 14 मैचों में 7वीं जीत है, जबकि लखनऊ की 7वीं हार है। इसी जीत के साथ दिल्ली की टीम 14 अंक के साथ पॉइंट टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। दिल्ली और लखनऊ के जीत हार का फायदा राजस्थान रॉयल्स को हुआ। संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। मौजूदा सीजन में राजस्थान से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स ने क्वालीफाई की थी।
नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन बना पाई।
पोरेल-स्टब्स के अर्धशतकों से दिल्ली की स्थिति मजबूत
ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 57) और सलामी बल्लेबाजी अभिषेक पोरेल (58) की अर्धशतकीय पारियों के बूते दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ चार विकेट पर 208 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। स्टब्स ने 25 गेंद की नाबाद पारी में चार छक्के और तीन चौके लगाए। शुरुआती ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले पोरेल ने 33 गेंद की पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाने के अलावा दूसरे विकेट के लिए शाई होप (38) के साथ 49 गेंद में 92 रन की साझेदारी कर टीम को तेज शुरूआत दिलायी। होप ने 27 गेंद की पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए। कप्तान ऋषभ पंत बड़ी पारी नहीं खले पाए। वे 33 रन बनाकर आउट हो गए। एलएसजी के लिए रवि बिश्नोई ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया। नवीन उल हक को दो जबकि अरशद खान को एक सफलता मिली लेकिन दोनों काफी महंगे साबित हुए। नवीन ने चार ओवर में 51 तो वहीं अरशन ने तीन ओवर में 45 रन लुटा।
लखनऊ की खराब प्रदर्शन
जवाब में खेलने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को पहला झटका पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर लगी। कप्तान केएल राहुल महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। क्विेंटन डी कॉक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे 12 रन पर आउट हो गए। इसी तरह मार्कस स्टोइनिस 5 रन, आयुष बडोनी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। दीपक हुड्डा खाता नहीं खोल पाए। वहीं, निकोलस पूरन ने अर्धशतकीय पारी खेली। यह उनका मौजूदा सीजन का दूसरा अर्धशतक है। पूरन ने 27 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। वहीं, अरशद खान ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 58 रन की नाबाद पारी खेली। दिल्ली के इशांत शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited