DC vs LSG Highlights: दिल्ली ने लखनऊ के नवाबों को अपने घर में दी पटखनी, राजस्थान ने किया क्वालीफाई

DC vs LSG Highlights: नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रन से हराया। टीम की यह 14 मैचों में 7वीं जीत है, जबकि लखनऊ की यह 7वीं हार है। इस जीत हार का फायदा राजस्थान को हुआ। वे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी कर ली है।

जीत की खुशी मनाते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी। (फोटो- IPL/BCCI)

DC vs LSG Highlights: निकोलस पूरन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बावजूद लखपऊ सुपर जायंट्स को हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने घर में 19 रन से हराया। टीम की 14 मैचों में 7वीं जीत है, जबकि लखनऊ की 7वीं हार है। इसी जीत के साथ दिल्ली की टीम 14 अंक के साथ पॉइंट टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। दिल्ली और लखनऊ के जीत हार का फायदा राजस्थान रॉयल्स को हुआ। संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। मौजूदा सीजन में राजस्थान से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स ने क्वालीफाई की थी।

नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन बना पाई।

पोरेल-स्टब्स के अर्धशतकों से दिल्ली की स्थिति मजबूत

ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 57) और सलामी बल्लेबाजी अभिषेक पोरेल (58) की अर्धशतकीय पारियों के बूते दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ चार विकेट पर 208 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। स्टब्स ने 25 गेंद की नाबाद पारी में चार छक्के और तीन चौके लगाए। शुरुआती ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले पोरेल ने 33 गेंद की पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाने के अलावा दूसरे विकेट के लिए शाई होप (38) के साथ 49 गेंद में 92 रन की साझेदारी कर टीम को तेज शुरूआत दिलायी। होप ने 27 गेंद की पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए। कप्तान ऋषभ पंत बड़ी पारी नहीं खले पाए। वे 33 रन बनाकर आउट हो गए। एलएसजी के लिए रवि बिश्नोई ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया। नवीन उल हक को दो जबकि अरशद खान को एक सफलता मिली लेकिन दोनों काफी महंगे साबित हुए। नवीन ने चार ओवर में 51 तो वहीं अरशन ने तीन ओवर में 45 रन लुटा।

End Of Feed