WPL 2023: ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के बाद भी ये खिलाड़ी यूपी वॉरियर्ज को नहीं दिला पाई जीत
Meg Lanning vs Alyssa Healy: डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने यूपी वॉरियर्ज को 42 रन से हराया। इसी के साथ ही दिल्ली ने यूपी वॉरियर्ज के जीत पर ब्रेक लगा दिया। दिल्ली कैपिटल्स लगातार दूसरी जीत के साथ पॉइट टेबल में 4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।

दिल्ली कैपिटल्स की खिलाड़ी जश्न मनाती हुईं। (फोटो- दिल्ली कैपिटल्स के ट्विटर से)
लगातार दूसरे मैच में बनाया 200+ का स्कोर
लीग में दिल्ली कैपिटल्स का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम ने लगातार दूसरे मैच में 200+ का स्कोर बनाया। पहले खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए। दिल्ली ने इससे पहले रॉयज चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 223 रन का स्कोर किया था। इस मुकाबले में टीम को जीत भी मिली थी। कप्तान मेग लैनिंग ने शानदार प्रदर्शन किया। लैनिंग ने 42 गेद पर 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 70 रन बनाए, जबकि जेस जोनासेन ने 20 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 42 रन जोड़े।
यूपी की शुरुआत अच्छी नहीं
जवाब में उतरी यूपी वॉरियर्ज की टीम निर्धारित ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 35 रन के अंदर टीम के तीन खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। कप्तान एलिसा हीली, श्वेता सेहरावत और किरण नवगिरे लंबी पारी नहीं खेल पाईं। चौथे नंबर पर खेलने आईं। तहिलया मैक्ग्राथ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को जीत के करीब ले गईं, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाईं। मैक्ग्राथ ने 50 गेंद पर 11 चौके और 4 चौके की मदद से सबसे ज्यादा नाबाद 90 रन बनाए।
जोनासेन ने झटके सर्वाधिक विकेट
जेस जोनासेन ने यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट झटके। जोनासेन ने 4 ओवर में 43 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, जबकि शिखा पांडे और मरिजैन कप्प ने एक-एक विकेट लिए। वहीं, यूपी वॉरियर्ज की शबनम इस्माइल, राजेश्वरी गायकवाड़ और तहिलया मैक्ग्राथ और सोफी एक्लेस्टोन ने एक-एक विकेट लिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

RCB vs GT Highlights: बटलर और सुदर्शन की पारी के दम पर गुजरात ने बेंगलुरु को थमाई सीजन की पहली हार

RCB vs GT: IPL 2025 में पहली हार झेलने के बाद आरसीबी कप्तान ने बताया कहां हुई चूक

RCB vs GT: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा

IPL 2025: 'बेसिक्स को याद रखना जरूरी' कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों को ड्वेन ब्रॉवो ने दी नसीहत

RCB vs GT: कौन हैं विराट कोहली को आउट करने वाले अरशद खान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited