दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी रासिख सलाम ने मैदान पर किया ऐसा काम, पड़ गई है फटकार

IPL 2024, Rasikh Salam Reprimanded: आईपीएल में बुधवार रात दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान दिल्ली के गेंदबाज रासिख सलाम को फटकार पड़ी है। उनको आधिकारिक रूप से चेतावनी मिली है। इसकी वजह मैदान पर उनकी एक हरकत थी।

रासिख सलाम (AP)

मुख्य बातें
  • दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच
  • दिल्ली के खिलाड़ी रासिख सलाम को फटकार
  • नियमों का उल्लंघन करने पर रासिख को चेतावनी

IPL 2024, DC vs GT: दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज रसिख सलाम दर (Rasikh Salam) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में एक विकेट लेने के बाद आक्रामक जश्न मनाने के लिये फटकार लगाई गई है।

बुधवार को अरूण जेटली स्टेडियम पर खेला गया मैच दिल्ली ने चार रन से जीता । इस दौरान रसिख को आईपीएल की आचार संहिता की धारा 2.5 के लेवल एक के अपराध का दोषी पाया गया जो ऐसी भाषा के इस्तेमाल या हरकत या भाव भंगिमा से संबंधित है जिससे दूसरे खिलाड़ी को उकसाया जा सकता है। रसिख ने चार ओवर में 44 रन देकर तीन विकेट लिये।

गौरतलब है कि आईपीएल प्रबंधन इस बार अपने नियमों के उल्लंघन को लेकर बहुत सख्त नजर आ रहा है। अब तक कई कप्तानों पर धीमी ओवर गति के चलते भारी-भरकम जुर्माना लग चुका है। वहीं अंपायर से बहस करने को लेकर विराट कोहली अपनी 50 प्रतिशत मैच फीस भी कटा चुके हैं।

End Of Feed