दिल्ली कैपिटल्स के बॉलिंग कोच ने सनराइजर्स हैदराबाद को बताया 'मालगाड़ी', बोले हम तैयार हैं

IPL 2024, DC vs SRH Match: लगातार दो मैचों में शानदार जीत के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स अपने असली घर यानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मौजूदा सीजन का पहला मैच खेलने जा रही है। उनके सामने होगी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम। इस मैच से पहले जुबानी जंग शुरू हो चुकी है। दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने हैदराबाद की टीम को मालगाड़ी बताया है।

DC vs SRH, Delhi Capitals Bowling Coach James Hopes On Sunrisers Hyderabad

जेम्स होप्स (DC-YouTube)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में होने वाला है एक और खास मैच
  • अपने घर में दिल्ली खेलेगी हैदराबाद के खिलाफ पहला मैच
  • मैच से पहले दिल्ली के बॉलिंग कोच ने सनराइजर्स को कहा मालगाड़ी

IPL 2024, DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स (James Hopes) ने कहा कि शुरूआती झटकों से उबरने के बाद अब उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद जैसी ‘मालगाड़ी’ के खिलाफ अगले मैच की तैयारी में जुटी है। दिल्ली ने गुजरात टाइटंस को बुधवार को खेले गए मैच में 89 रन पर समेटने के बाद छह विकेट से जीत दर्ज की । अब दिल्ली को लगातार तीन मैच अपने मैदान अरूण जेटली स्टेडियम पर खेलने हैं।

सनराइजर्स ने आईपीएल में दो बार टूर्नामेंट के इतिहास के सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बनाया । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ पिछले मैच में तीन विकेट पर 287 रन बनाये। होप्स ने कहा ,‘‘ हम अगले मैच में मालगाड़ी से मुकाबला करने जा रहे हैं जिसका नाम सनराइजर्स हैदराबाद है । हमने उसकी तैयारी शुरू कर दी है । अगर इस सप्ताह अच्छा प्रदर्शन कर सके तो शीर्ष चार में होंगे ।’’ दिल्ली इस समय अंकतालिका में छठे स्थान पर है।

GT vs DC Highlights: दिल्ली-गुजरात मैच का पूरा हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें

होप्स ने कहा कि कप्तान ऋषभ पंत की बल्लेबाजी और कप्तानी बेहतरीन रही है । उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले साल हमें उसकी कमी बहुत खली । उसके जैसे विश्व स्तरीय विकेटकीपर की कमी पूरी करना बहुत मुश्किल है। वह सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर ही नहीं बल्कि बेहतरीन बल्लेबाज भी है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ अब जबकि वह लौट आया है, आप देख सकते हैं कि उसकी विकेटकीपिंग और कप्तानी कितनी शानदार है । उसकी बल्लेबाजी भी टूर्नामेंट की शुरूआत से शानदार रही है ।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited