WPL: आरसीबी को पटखनी देने के बाद दिल्ली की कप्तान मेग लेनिंग ने कहा, इस बात की सता रही थी चिंता

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लेनिंग ने आरसीबी के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद बताया कि बड़ा स्कोर खड़ा करने के बावजूद उन्हें इस बात की चिंता मैच के दौरान सता रही थी।

Meg-lanning-Shafali-Verma

मेग लेनिंग और शफाली वर्मा(साभार Delhi Capitals)

तस्वीर साभार : भाषा

मुंबई: दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने कहा कि उन्हें अपनी टीम के बल्लेबाजी लाइन अप को देखते हुए रविवार को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मैच में बड़ा स्कोर बनाने का भरोसा था और वह मैच से पहले केवल अपनी गेंदबाजी को लेकर चिंतित थी जो कमाल की निकली जिससे उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को 60 रन से पराजित कर दिया।

लेनिंग को बल्लेबाजी पर था पूरा भरोसा

दिल्ली कैपिटल्स ने लैनिंग के 72 और शेफाली वर्मा के 84 रन से बल्लेबाजों के लिये मददगार पिच पर 223 रन का विशाल स्कोर बनाया। फिर अमेरिकी गेंदबाज तारा नौरिस ने कमाल दिखाते हुए 29 रन देकर पांच विकेट झटक लिये और अपनी टीम को टूर्नामेंट में जीत से शुरूआत करायी। बल्लेबाजी लाइन अप में शेफाली, मारिजान कप और जेमिमा रोड्रिग्ज और लैनिंग को अपनी बल्लेबाजी पर भरोसा था।

गेंदबाजी की सता रही थी चिंता

हाल में ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी टी20 विश्व कप खिताब दिलाने वाली लैंनिग ने मैच के बाद कहा,'हम हमारी गेंदबाजी के बारे में सोच रहे थे लेकिन हम बल्लेबाजी के बारे में ज्यादा चिंतित नहीं थे। दूसरे छोर पर शेफाली को बल्लेबाजी करते हुए देखना शानदार था। हम पूरे समय बल्लेबाजी करते हुए मुस्कुराते रहे।'

स्कोर था पर्याप्त लेकिन अच्छी गेंदबाजी पर टिका था फैसला

लैनिंग ने कहा कि टूर्नामेंट की खूबसूरती यह है कि इसमें अलग अलग देशों के खिलाड़ी एक दूसरे के साथ खेल सकते हैं जो इसके अलावा नहीं होता। उन्होंने कहा,'इस टूर्नामेंट की यह अच्छी चीज है कि आपको ऐसे खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलता है, जिनके खिलाफ आप खेल नहीं पाते। हमें लगा यह अच्छा स्कोर था लेकिन यह बल्लेबाजी के लिये अच्छा विकेट था तो हम जानते थे कि हमें अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। जीत से टूर्नामेंट की शुरूआत करना शानदार है।'

लेनिंग के साथ बल्लेबाजी का अनुभव रहा अच्छा: शेफाली

लैनिंग के साथ पहले विकेट के लिये 162 रन की साझेदारी करने वाली शेफाली ने कहा, 'यह बल्लेबाजी के लिये अच्छा विकेट था। मैं शुरू में थोड़ी नर्वस थी। लैनिंग के साथ खेलने का अनुभव शानदार रहा, वह मेरी अच्छी मित्र हैं और उन्होंने मुझे जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करने को कहा। हम अच्छे शॉट्स खेलना चाहते थे और अपनी मजबूती के हिसाब से खेलना चाहते थे। हम स्कोर से खुश थे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited