WPL: आरसीबी को पटखनी देने के बाद दिल्ली की कप्तान मेग लेनिंग ने कहा, इस बात की सता रही थी चिंता

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लेनिंग ने आरसीबी के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद बताया कि बड़ा स्कोर खड़ा करने के बावजूद उन्हें इस बात की चिंता मैच के दौरान सता रही थी।

मेग लेनिंग और शफाली वर्मा(साभार Delhi Capitals)

मुंबई: दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने कहा कि उन्हें अपनी टीम के बल्लेबाजी लाइन अप को देखते हुए रविवार को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मैच में बड़ा स्कोर बनाने का भरोसा था और वह मैच से पहले केवल अपनी गेंदबाजी को लेकर चिंतित थी जो कमाल की निकली जिससे उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को 60 रन से पराजित कर दिया।

लेनिंग को बल्लेबाजी पर था पूरा भरोसा

दिल्ली कैपिटल्स ने लैनिंग के 72 और शेफाली वर्मा के 84 रन से बल्लेबाजों के लिये मददगार पिच पर 223 रन का विशाल स्कोर बनाया। फिर अमेरिकी गेंदबाज तारा नौरिस ने कमाल दिखाते हुए 29 रन देकर पांच विकेट झटक लिये और अपनी टीम को टूर्नामेंट में जीत से शुरूआत करायी। बल्लेबाजी लाइन अप में शेफाली, मारिजान कप और जेमिमा रोड्रिग्ज और लैनिंग को अपनी बल्लेबाजी पर भरोसा था।

End Of Feed