दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर लगा 24 लाख रुपये का जुर्माना

DC Captain Rishabh Pant Fined For Slow Over Rate: बुधवार रात दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में एक तरफ जहां कोलकाता नाइट राइडर्स ने 106 रनों से बड़ी जीत दर्ज करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा धक्का दिया। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत पर 24 लाख रुपये का जुर्माना भी लगा दिया गया है।

Rishabh Pant Slapped With 24 Lakh Rupees Fine

ऋषभ पंत पर लगा जुर्माना (AP)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में एक और कप्तान पर गिरी गाज
  • दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर 24 लाख का जुर्माना
  • केकेआर के खिलाफ मैच में धीमी ओवर गति की मिली सजा

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में दूसरी बार धीमी ओवरगति रहने के कारण 24 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया है। पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की ओवरगति बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में धीमी रही थी। बाकी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

आईपीएल ने एक बयान में कहा, "दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल मैच में धीमी ओवरगति के लिये जुर्माना लगाया गया है।"

DC vs KKR Match Highlights: दिल्ली-कोलकाता मैच में क्या कुछ हुआ, जानने के लिए यहां क्लिक करें

इसमें कहा गया, "यह इस सत्र में आईपीएल की आचार संहिता के तहत टीम का दूसरा अपराध था लिहाजा पंत पर 24 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया । इंपैक्ट खिलाड़ी समेत बाकी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 25 प्रतिशत या छह लाख रूपये में से जो कम हो, जुर्माना लगाया गया है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited