दिल्ली कैपिटल्स के दो शुरुआती मैच के वेन्यू में बदलाव, जानें कारण

Delhi Capitals Venue Change: WPL के दूसरे सीजन का फाइनल मुकाबला 17 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके ठीक 5 दिन बाद आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत हो रही है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के शुरुआती दो मैच के वेन्यू में बदलाव हो सकता है।

ऋषभ पंत (साभार-IPL)

आईपीएल 2024 के शेड्यूल का ऐलान आज होना है। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल WPL के दूसरे सीजन के फाइनल मुकाबले के चलते दिल्ली कैपिटल्स अपने शुरुआती दो मैच होम ग्राउंड पर नहीं खेल पाएगी और इसके लिए उन्होंने बीसीसीआई से मांग की थी। दिल्ली कैपिटल्स ने बीसीसीआई को लिखे मेल में गुजारिश की है, जिसमें शुरुआती दो मैच को कटक और पुणे में आयोजित किए जाएं।

क्या है वेन्यू के बदलने का कारण?

इंडियन एक्सप्रेस की मानें तो डीडीसीए ने लिखा है 'WPL सीजन टू का फाइनल मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा और IPL की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। ऐसे में 5 दिन के भीतर पिच को तैयार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने शुरुआती दो मैच मोहाली और जयपुर में खेलेगी। दिल्ली अपना तीसरा और चौथा मुकाबला जो उन्हें होम ग्राउंड पर खेलना था वह विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। टीम अपना आखिरी मुकाबला मुंबई से 7 अप्रैल को खेलेगी।

रणजी मैच के वेन्यू को लेकर भी थी समस्या डीडीसीए के अनुसार रणजी ट्रॉफी मैच के लिए भी डीडीसीए को काफी समस्या का सामना करना पड़ा था। रणजी ट्रॉफी के चार मैच में से केवल एक मैच ही दिल्ली की टीम अपने होम ग्राउंड पर खेल पाई थी। बड़ौदा और ओडिशा के खिलाफ खेले जाने वाले मैच को पहले ही शिफ्ट करना पड़ा था क्योंकि WPL के लिए पिच तैयार करनी थी। यही समस्या IPL में भी होने वाली है।

PBKS IPL 2024 Full Schedule

End Of Feed