DC Qualification Scenario: 11 मैचों में 6 बड़ी हार, जानें क्या अब भी प्लेऑफ में पहुंच पाएगी पंत की सेना
Delhi Capitals Qualification Scenario: इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली करारी हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम के प्लेऑफ में पहुंचने का चांस को बड़ा झटका लगा है। हालांकि ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम अब भी चाहे तो टॉप 4 में अपनी जगह पक्की कर सकती है।
दिल्ली कैपिटल्स
Delhi Capitals Qualification Scenario: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 47वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 153 रन ही बना पाई जिसे केकेआर ने केवल 16.3 ओवर में ही बना लिए और 7 विकेट से जीत गई। ये दिल्ली कैपिटल्स की इस सीजन की छठी हार है और उनकी परेशानियां बढ़ती जा रही है। टीम के अब केवल 3 मैच बचे हैं ऐसे में उनके लिए प्लेऑफ तक पहुंचने का रास्ता कठिन नजर आ रहा है। लेकिन अभी भी पानी सर के ऊपर नहीं गया है। टीम अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है आइए जानते हैं कैसे।
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अब तक 11 मैच खेले हैं और इसमें से केवल 5 में जीत दर्ज की है। टीम की टूर्नामेंट में शुरुआत काफी खराब रही है। उन्होंने अपने शुरुआती दो मैच गंवा दिए थे। इसके बाद उन्होंने सीएसके के खिलाफ जीत से वापसी की लेकिन अगले दो मैच फिर हार गई। 5 में से 4 मैच गंवाने के बाद टीम ने दमदार वापसी की और अगले 5 में से 4 मुकाबले जीत लिए। हालांकि केकेआर के खिलाफ वे 11वें मैच में फिर हार गए। ये हार उन्हें काफी भारी पड़ने वाली है। लेकिन उनकी उम्मीदें खत्म नहीं हुई है।
दिल्ली कैपिटल्स कैसे कर सकती है क्वालिफाई? (How can delhi capitals qualify)
दिल्ली कैपिटल्स के फिलहाल तीन मैच बचे हैं। अगर वह ये बचे हुए सारे मैच जीत जाती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे जो कि क्वालिफाई करने के लिए काफी होंगे। ऐसे में दिल्ली को अपने अगले तीन मैचों में राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स को हराना होगा। अगर टीम एक भी मैच हार जाती है तो उसके चांस कम हो जाएंगे। टीम ऐसे में केवल 14 अंको तक पहुंच पाएगी। दिल्ली को इस स्थिति में दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा और अपनी नेट रनरेट भी सुधारनी होगी जो कि फिलहाल बेहद खराब है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
अर्जुन रणतुंगा ने दी चेतावनी, छोटे देशों के टेस्ट क्रिकेट के लिए खतरा है बिग-थ्री नेशन ये प्लान
BCCI SGM: देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया होंगे बीसीसीआई के नए सचिव और कोषाध्यक्ष, इस दिन होगा ऐलान
BGT में हार के बाद अजीत अगरकर से मिलेंगे BCCI सचिव, रोहित के भविष्य पर हो सकती है चर्चा
कंगाली में आटा गीला, द. अफ्रीका के खिलाफ करारी हार के बाद पाकिस्तानी टीम पर ICC ने लगाया जुर्माना
PSL की फिर हुई फजीहत, ECB ने अभी तक नहीं दी मंजूरी, स्मिथ और विलियमसन जैसे खिलाड़ियों का भी खेलना मुश्किल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited