WPL Champion: मुंबई बनी WPL की पहली चैंपियन, फाइनल मुकाबले में दिल्ली को 7 विकेट से हराया
WPL Champion: मुंबई बनी WPL की पहली चैंपियन, फाइनल मुकाबले में दिल्ली को 7 विकेट से हराया
DC vs MI WPL Final 2023: मुंबई इंडियंस WPL 2023 की पहली चैंपियन बन गई है। फाइनल मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली को 7 विकेट से हराकर इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है। मुंबई के सामने जीत के लिए 132 रन का लक्ष्य था, जिसे मुंबई ने 3 गेंद पर 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। मुंबई की तरफ से नेट सिवर ब्रंट ने सर्वाधिक 60 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। दिल्ली की तरफ से सर्वाधिक 35 रन मेग लैनिंग ने बनाए।
DC vs MI Live Score: मुंबई बनी WPL 2023 की चैंपियन
मुंबई ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली को 7 विकेट से हराकर WPL की ट्रॉफी जीत ली है। मुंबई की तरफ से नेट सिवर ब्रंट ने नाबाद 60 रन की पारी खेली।DC vs MI Live Score: रोमांचक मोड़ पर मैच
दिल्ली और मुंबई के बीच मैच रोमांचक मोड़ में पहुंच गया है। जीत के लिए मुंबई को 21 गेंद पर 12 रन की दरकार है।DC vs MI Live Score: क्या हरमन के विकेट से मैच में आएगा रोमांच
95 रन के स्कोर पर मुंबई ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है। 37 रन बनाकर मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर रन आउट हुईं हैं। मुंबई को अब भी जीत के लिए 32 रन की दरकार है।DC vs MI Live Score: तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी
शुरुआती झटकों से उबरते हुए मुंबई इंडियंस ने वापसी कर ली है। मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर और सिवर ब्रंट ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है। हरमन 30 और सिवर ब्रंट 27 रन बनाकर खेल रही हैं।DC vs MI Live Score: 7 ओवर बाद मुंबई का स्कोर 28 रन गंवाए 2 विकेट
7 ओवर में मुंबई की टीम ने 28 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए हैं। पहले विकेट के तौर पर यास्तिका भाटिया 4 और फिर हेली मैथ्यूज 13 रन बनाकर आउट हुईं।DC vs MI Live Score: दिल्ली ने 9 विकेट पर बनाए 131 रन
राधा यादव और शिखा पांडे के बीच आखिरी विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी के दम पर दिल्ली ने पहलेबल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनए हैं। अब मुंबई इंडियंस को WPL जीतने के लिए 132 रन बनाने होंगे।DC vs MI Live Score: 19वां ओवर रहा दिल्ली के लिए शानदार
दिल्ली कैपिटल्स के लिए 19वां ओवर शानदार रहा। इस्सी वोंग के इस ओवर में 3 चौके और 1 छक्का सहित कुल 20 रन बने। 19 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 115 रन पहुंच गया है।DC vs MI Live Score: दिल्ली कैपिटल्स के 100 रन पूरे
19वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने 100 रन पूरे कर लिए हैं। शिखा पांडे और राधा यादव बल्लेबाजी कर रही है।DC vs MI Live Score: दिल्ली ने 79 रन के स्कोर पर गंवाया 9वां विकेट
दिल्ली ने 79 रन के स्कोर पर 9वां विकेट गंवा दिया है। WPL फाइनल की बात करें तो मुंबई की टीम की इससे अच्छी शुरुआत नहीं हो सकती थी।DC vs MI Live Score: दिल्ली ऑलआउट के करीब
दिल्ली की टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवा रही है।टीम ने 75 रन के स्कोर पर 7वां विकेट गंवा दिया है और अब भी 6 ओवर का खेल बाकी है। क्या दिल्ली पूरे ओवर भी खेल पाएगी।DC vs MI Live Score: दिल्ली ने कप्तान का विकेट गंवा दिया
दिल्ली की टीम ने 74 रन के स्कोर पर अपना 5वां विकेट गंवा दिया है। इस बार दिल्ली को सबसे बड़ा झटका कप्तान मेग लैनिंग के रुप में लगा जो 35 रन बनाकर रन आउट हुईं।DC vs MI Live Score: दिल्ली कैपिटल्स ने गंवाया चौथा विकेट
दिल्ली कैपिटल्स ने 73 रन के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवा दिया है। मारिजान काप को एमिलिया केर ने आउट किया। काप ने 21 गेंद पर 18 रन की पारी खेली।DC vs MI Live Score: दिल्ली के 50 रन पूरे
दिल्ली ने 8वें ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 50 रन पूरे कर लिए हैं। कप्तान मेग लैनिंग और मारिजान काप मैदान पर डटी हुईं हैं।DC vs MI Live Score: 12 के स्कोर पर दिल्ली को लगा पहला झटका
दिल्ली ने शेफाली वर्मा के रुप में अपना पहला विकेट गंवा दिया है। शेफाली ने 4 गेंद पर 11 रन की पारी खेली और वोंग की गेंद पर आउट हुई।DC vs MI Live Score: दिल्ली की बल्लेबाजी शुरू
दिल्ली की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। हमेशा की तरह इस मैच में भी कप्तान लैनिंग और शेफाली वर्मा ने पारी की शुरुआत की है।DC vs MI Live Score: मुंबई की प्लेइंग इलेवन
यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, नेट सिवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), एमिलिा केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता, साइका इशाकDC vs MI Live Score: एक बदलाव के साथ उतरी है दिल्ली
मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, मारिजान काप, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), मिन्नू मणि, राधा यादव, शिखा पांडेDC vs MI Live Score: मुंबई बिना किसी बदलाव के उतरी है
मुंबई इंडियंस इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी है। चेज करने वाली टीम इस मैदान पर अधिक बार जीती है।DC vs MI Live Score:दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
दिल्ली कैपटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली की टीम एक बदलाव के साथ उतरी है। मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि वह पहले गेंदबाजी ही करना चाहती थी।DC vs MI Live Score: चेज करने वाली टीम को फायदा
ब्रेबोर्न स्टेडियम की बात करें तो 10 में से 6 बार इस मैदान पर चेज करने वाली टीम की जीत हुई है। यह मैदान बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है और यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 175 का रहा है।DC vs MI Live Score: दोनों टीम में मैच विनर्स की भरमार
दोनों टीम में मैच विनर्स की भरमार है। दिल्ली में जहां मेग लैनिंग जैसी बल्लेबाज हैं तो वहीं मुंबई में हेली मैथ्यूज और हरमनप्रीत कौर जैसी बल्लेबाज हैं जो बड़े मैच की खिलाड़ी कही जाती हैं।DC vs MI Live Score: ये हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट सिवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), एमिलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता, साइका इशाकDC vs MI Live Score: ये हो सकती है दिल्ली की प्लेइंग इलेवन
मेग लेनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजान काप, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, तारा नॉरिसDC vs MI Live Score: लीग स्टेज में बराबरी का था मामला
लीग स्टेज में दोनों टीम दो बार आपस में भिड़ी। एक बार मुंबई ने 8 विकेट से मैच जीता तो दूसरी बार दिल्ली ने 9 विकेट से मुंबई को मात दी।WPL Final Live Score: मुंबई की टीम को मैथ्यूज पर भरोसा
मुंबई की टीम को हेली मैथ्यूज की बल्लेबाजी से काफी उम्मीद है। उन्होंने अब तक टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है। फाइनल मुकाबले में भी उनसे एक बड़े स्कोर की उम्मीद होगी।WPL Final Live Score: मेग लैनिंग के नाम है सर्वाधिक रन
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग शानदार फॉर्म में हैं। WPL में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वह नंबर वन पर हैं। वह अब तक 310 रन बना चुकी हैं।WPL Final Live Score: ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा मुकाबला
यह मुकाबला ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीम के लीग स्टेज में प्रदर्शन को देखते हुए एक जबरदस्त मैच की उम्मीद की जा रही है।WPL Final Live Score: शाम 7.30 बजे शुरू होगा मुकाबला
WPL का फाइनल मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा, जबकि इस मैच का टॉस आधा घंटा पहले यानी शाम 6.30 बजे होगा।WPL Final Live Score: दिल्ली और मुंबई के बीच मुकाबला
WPL का पहला फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। दिल्ली की कमान मेग लैनिंग के हाथों में है तो मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं।पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited