WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी को 9 विकेट से रौंद, खोला जीत का खाता

WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ शुरुआत की है। उसने मैग लेनिंग और शेफाली वर्मा की धमाकेदार फिफ्टी के दम पर 9 विकेट से जीत दर्ज की। यह WPL के इस सीजन में दिल्ली की पहली जीत है।

UP Warriorz vs Delhi Capitals Women

यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स (साभार-WPL)

दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से हराकर WPL के दूसरे सीजन में जीत का खाता खोल लिया। दिल्ली के सामने जीत के लिए 120 रन का लक्ष्य था, जिसे उसने मैग लेनिंग और शेफाली वर्मा की धुआंदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 14.3 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। लेनिंग 43 गेंद में 51 रन बनाकर आउट हुईं जबकि शेफाली वर्मा ने 43 गेंद में नाबाद 63 रन की पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 72 गेंद में तूफानी 119 रन जोड़े।विजयी चौका जेमिमा रॉड्रिक्स ने लगाया। इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई।

इससे पहले मारिजेन कैप की तूफानी गेंदबाजी के बाद बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव की फिरकी के जादू से दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को नौ विकेट पर 119 रन पर रोक दिया। राधा (20 रन पर चार विकेट) और मारिजेन (पांच रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने वारियर्स की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और केवल 119 रन ही बना पाई। श्वेता सहरावत 42 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 45 रन बनाकर टीम की शीर्ष स्कोरर रहीं। उनके अलावा वारियर्स की कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू सकी।

यूपी की लगातार दूसरी हार

यूपी वॉरियर्स की यह लगातार दूसरी हार है। प्वाइंट्स टेबल में उसका खाता नहीं खुला है। पहले मुकाबले में उसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। बैंगलोर ने यह रोमांचक मुकाबला 2 रन से जीता था। यूपी का अगला मुकाबला 28 फरवरी को मुंबई इंडियंस से होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited