CSK vs DC: खूब लड़े धाकड़ धोनी पर विशाखापट्टनम में बाजी मार ले गए ऋषभ पंत

CSK vs DC: दिल्ली और चेन्नई के बीच विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में फैंस को धोनी की विस्फोटक बल्लेबाजी देखने को मिली। इस मुकाबले में सीएसके को भले ही हार का सामना करना पड़ा लेकिन धोनी ने आखिरी ओवर में 2 छक्के और 2 चौके लगाकर फैंस को खूब मनोरंजन किया।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • दिल्ली ने चखा जीत का स्वाद
  • चेन्नई को मिली सीजन की पहली हार
  • धोनी ने खेली आतिशी पारी

CSK vs DC: कप्तान ऋषभ पंत की विस्फोटक 51 रन की पारी और गेंदबाजी में मुकेश कुमार के 3 विकेट के स्पेल के दम पर दिल्ली ने IPL 2024 में जीत का स्वाद चख लिया। विशाखापट्टन में खेले गए आईपीएल के 13वें मुकाबले में दिल्ली ने डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 20 रन से हरा दिया।

पिछला दो मैच गंवाने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वार्नर (52 रन) और पृथ्वी शॉ (43 रन) के बीच पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी के बाद पंत के अर्धशतकीय पारी के दम पर पांच विकेट खोकर 192 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। दिल्ली की पारी में पंत का अर्धशतक आकर्षण का केंद्र रही। दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद टूर्नामेंट से वापसी कर रहे पंत ने 32 गेंद में चार चौके और तीन छक्के के दम पर 52 रन बनाए।

चेन्नई को लगा शुरुआती झटका

End Of Feed