DPL 2024 Live Streaming: आज से शुरू होगा दिल्ली प्रीमियर लीग का रोमांच, यहां फ्री में देखें लाइव
Delhi Premier League 2024 Live Streaming: दिल्ली की टी20 फ्रैंचाइज़ लीग डीपीएल 2024 के पहले सीजन की शुरुआत शनिवार, 17 अगस्त से हो रही है। इसमें भारतीय क्रिकेट के कुछ सबसे बड़े नाम शामिल होंगे। आइए जानते हैं इस टूर्नामेंट को भारत में कब और कैसे फ्री में देख सकते हैं।

दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 (फोटो- PTI)
Delhi Premier League 2024 Live Streaming: देश की राजधानी दिल्ली में इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 का आयोजन किया जाने वाला है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अगस्त से हो रही है। दिल्ली प्रीमियर लीग के उद्घाटन सत्र ने काफ़ी चर्चा बटोरी है और टी20 लीग 17 अगस्त से शुरू होने वाली है।इस डीपीएल में इशांत शर्मा, ऋषभ पंत और हर्षित राणा जैसे कुछ प्रमुख चेहरे शामिल होंगे।
इस महीने की शुरुआत में खिलाड़ियों की नीलामी के बाद दस टीमों की घोषणा की। टूर्नामेंट के पहले संस्करण में छह पुरुष टीमें और चार महिला टीमें भाग लेंगी। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा दोनों को प्राणि दिल्ली 6 टीम ने साइन किया है और वे शनिवार को अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले शुरुआती मैच में खेलेंगे।
सारी टीमों के स्क्वॉड (DPL 2024 Squads)
पुरानी दिल्ली 6: ऋषभ पंत, ललित यादव, इशांत शर्मा, अर्पित राणा, शिवम शर्मा, प्रिंस यादव, मयंक गुसाईं, सनत सांगवान, अंकित भड़ाना, युग गुप्ता, केशव दलाल, आयुष सिंह, कुश नागपाल, सुमित छिकारा, अर्नव बुग्गा, वंश बेदी, मंजीत, यश भारद्वाज, संभव शर्मा, लक्ष्मण।
साउथ दिल्ली सुपरस्टार: आयुष बडोनी, कुलदीप यादव, प्रियांश आर्य, सुमित माथुर, दिविज मेहरा, कुंवर बिधूड़ी, दिग्वेश राठी, तेजस्वी दहिया, राघव सिंह, सौरभ देसवाल, सार्थक रे, लक्ष्य सहरावत, तरूण बिष्ट, शुभम दुबे, विजन पांचाल, ध्रुव सिंह, मयंक गुप्ता, अंशुमान हुडा, अनिंदो नहाराय, दीपांशु गुलिया।
पूर्वी दिल्ली राइडर्स: अनुज रावत, सिमरजीत सिंह, हिम्मत सिंह, हिमांशु चौहान, हर्ष त्यागी, वैभव शर्मा, मयंक रावत, समर्थ सेठ, प्रणव पंत, सुजल सिंह, हार्दिक शर्मा, रौनक वाघेला, एग्रीम शर्मा, शांतनु यादव, भगवान सिंह, अंश चौधरी, सागर खत्री, शिवम कुमार त्रिपाठी, ऋषभ राणा, लक्ष्य सांगवान।
सेंट्रल दिल्ली किंग्स: यश ढुल, प्रिंस चौधरी, हितेन दलाल, जोंटी सिद्धू, लक्ष्य थरेजा, योगेश शर्मा, मनी ग्रेवार, केशव डबास, शौर्य मलिक, सौरव डागर, आर्यन राणा, सिद्धांत बंसल, रजनीश दादर, सुमित कुमार, कौशल सुमन, दीपेश बालियान, विशांत भाटी, ध्रुव कौशिक, अजय गुलिया।
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स: हर्षित राणा, सुयश शर्मा, प्रांशु विजयरन, वैभव कांडपाल, क्षितिज शर्मा, वैभव रावल, यश डबास, प्रणव राजवंशी, मनन भारद्वाज, यश भाटिया, यतीश सिंह, अमन भारती, यजस शर्मा, सार्थक रंजन, अनिरुद्ध चौधरी, शिवम, यथार्थ सिंह, सिद्धार्थ सोलंकी, ध्रुव चौहान, युवराज राठी।
वेस्ट दिल्ली लायंस: रितिक शौकीन, नवदीप सैनी, देव लाकड़ा, दीपक पुनिया, शिवांक वशिष्ठ, अखिल चौधरी, आयुष दोसेजा, कृष यादव, अनमोल शर्मा, युगल सैनी, अंकित राजेश कुमार, विवेक यादव, आर्यन दलाल, मासाब आलम, एकांश डोबाल, शिवम गुप्ता, योगेश कुमार, सूर्यकांत चौहान, तिशांत डाबला, इब्राहिम अहमद मसूदी।
किस समय खेले जाएंगे दिल्ली प्रीमियर लीग के मैच ? (DPL 2024 Match Time)
पहला मैच पुरानी दिल्ली 6 और साउथ दिल्ली सुपरस्टारज़ के बीच खेला जाएगा और मैच 17 अगस्त को रात 8:30 बजे शुरू होगा। बाकी सभी मैच दोपहर 2 बजे और शाम 7 बजे खेले जाएंगे।
दिल्ली प्रीमियर लीग का सीधा प्रसारण कहां देखें? (DPL 2024 Live Telecast)
दिल्ली प्रीमियर लीग के सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर होगा।
दिल्ली प्रीमियर लीग की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
दिल्ली प्रीमियर लीग के सभी मैच जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किए जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

हैरान हूं, बुमराह के अलावा कप्तानी की रेस में किसी और नाम की चर्चा पर, मांजरेकर ने उठाया सवाल

बीसीसीआई ने जारी किया WTC फाइनल के मद्देनजर फरमान, 8 खिलाड़ी होंगे प्लेऑफ से बाहर

India Women Squad: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया की हुई वापसी

IPL 2025: कोलकाता के खिलाफ मैच से पहले आरसीबी से जुड़े दो विस्फोटक बल्लेबाज

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्राइज मनी हुई दोगुनी, हारकर भी करोड़पति बनी टीम इंडिया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited