दिल्ली के एक ट्रिक ने बाकी टीमों को कर दिया सोचने पर मजबूर, चाह कर भी नहीं अपना सकते दूसरे कप्तान

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले ही मैच में अपनी रणनीति से बाकी टीमों को मात दे दिया। दरअसल प्लेइंग इलेवन में 4 ओवरसीज खिलाड़ियों को शामिल करने का नियम है और दिल्ली 5 खिलाड़ियों के साथ उतरी। 5वें खिलाड़ी के रूप में शामिल तारा नॉरिस ने अपने सेलेक्शन को सही साबित किया और 5 विकेट हासिल किए।

तारा नॉरिस, खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स

टी20 क्रिकेट मैदान और मैदान से बाहर स्ट्रैटजी का खेल है। यहां जितना जरूरी मैदान के अंदर फैसला लेना है उतना ही महत्वपूर्ण मैदान से बाहर की रणनीति भी है। यही वजह है कि 20 ओवर के दौरान दो स्ट्रैटजिक टाईम आउट लिया जाता है। आरसीबी के खिलाफ WPL के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी स्ट्रैटजी से ही सामने वाली टीम को मैदान में उतरने से पहले ही चौंका दिया। दरअसल दिल्ली की टीम 5 ओवरसीज खिलाड़ियों के साथ उतरी थी।

संबंधित खबरें

क्या कहता है नियम

नियम के अनुसार कोई भी टीम प्लेइंग इलेवन में केवल 4 ओवरसीज खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है, लेकिन दिल्ली 5 खिलाड़ियों के साथ उतरी। दिल्ली की टीम ऐसा इसलिए कर पाई क्योंकि तारा नॉरिस अमेरिका की खिलाड़ी हैं और टीम 4 ओवरसीज के अलावा एक एसोसिएट नेशन की खिलाड़ी को शामिल कर सकती है। दिल्ली ने यही किया और तारा नॉरिस ने अपने दम पर टीम को जीत दिला दी।

संबंधित खबरें

तारा नॉरिस ने लिया WPL का पहला फाइफर

संबंधित खबरें
End Of Feed