होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Delhi vs Railway Preview: दिल्ली के लिए रणजी मुकाबला खेलेंगे किंग कोहली, मैच से जुड़ी हर जानकारी यहां देखें

Delhi vs Railway: रणजी ट्रॉफी का रोमांच जारी है। नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गुरुवार को दिल्ली और रेलवे के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी खेलते नजर आएंगे। वे 13 साल बाद घरेलू क्रिकेट मुकाबला खेलने उतरेंगे।

Delhi vs Railway, Delhi vs Railway Match, Delhi vs Railway Match Updates, Delhi vs Railway Ranji Trophy 2025, Ranji Trophy 2025 Match, Ranji Trophy 2025 Updates,Delhi vs Railway, Delhi vs Railway Match, Delhi vs Railway Match Updates, Delhi vs Railway Ranji Trophy 2025, Ranji Trophy 2025 Match, Ranji Trophy 2025 Updates,Delhi vs Railway, Delhi vs Railway Match, Delhi vs Railway Match Updates, Delhi vs Railway Ranji Trophy 2025, Ranji Trophy 2025 Match, Ranji Trophy 2025 Updates,

विराट कोहली। (फोटो- ANI)

Delhi vs Railway: नई दिल्ली में हाल ही में सर्दी के दिनों में, सुबह की ठंड के चले जाने के बाद सूरज की रोशनी तेज हो गई है। लोग विटामिन डी के सेवन के लिए सर्दियों की धूप में बैठे हैं, वहीं राष्ट्रीय राजधानी के क्रिकेट प्रशंसक गुरुवार से अरुण जेटली स्टेडियम में धूप का आनंद लेंगे।

रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट में प्रवेश करने की बहुत कम गणितीय संभावना के साथ, दिल्ली गुरुवार से शुरू होने वाले सीजन के अपने अंतिम ग्रुप डी मुकाबले में रेलवे का सामना करेगी। उनकी नॉकआउट की उम्मीदें कई अनुकूल परिणामों पर टिकी हैं, लेकिन स्टेडियम में उमड़ने वाले प्रशंसकों का ध्यान आने वाले चार दिनों में करिश्माई विराट कोहली के बल्लेबाजी प्रदर्शन पर रहेगा।

आपको याद होगा कि कोहली ने दिल्ली के लिए आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच नवंबर 2012 में गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था। उन दिनों, क्रिकेट इतना व्यस्त नहीं था जितना कि अब है, जबकि सोशल मीडिया का उछाल अभी भी कुछ साल दूर था।

End Of Feed