डेनमार्क के होल्गर रूने ने नंबर.1 नोवाक जोकोविच को हराकर किया उलटफेर
Italian Open, Novak Djokovic vs Holger Rune: टेनिस जगत में एक और उलटफेर देखने को मिला है। डेनमार्क के होल्गर रूने ने बुधवार को यहां नोवाक जोकोविच को तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में हराकर इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल सेमीफाइनल में जगह बनाई।
होल्गर रूने ने नोवाक जोकोविच को हराया (AP)
डेनमार्क के होल्गर रूने ने बुधवार को यहां नोवाक जोकोविच को तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में हराकर इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल सेमीफाइनल में जगह बनाई।संबंधित खबरें
डेनमार्क के 26 साल के खिलाड़ी होल्गर रूने ने 22 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता सर्बिया के जोकोविच को 6-2, 4-6, 6-2 से हराया। मुकाबले के दौरान जोकोविच शुरुआत में शारीरिक रूप से काफी अच्छी स्थिति में नहीं दिखे। दूसरे सेट में 2-1 की बढ़त के दौरान उनका ट्रेनर भी कोर्ट पर आया और उन्हें दवाई दी।संबंधित खबरें
छह बार के चैंपियन जोकोविच ने मुकाबले के दौरान होल्गर रूने की 15 के मुकाबले 35 सहज गलतियां की। इनमें से 22 गलतियां उन्होंने फोरहैंड पर की। होल्गर रूने सेमीफाइनल में कास्पर रूड और फ्रांसिस्को सेरुनडोलो के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited