Deodhar Trophy: चार साल बाद देवधर ट्रॉफी की वापसी, इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर

Deodhar Trophy 2023: दलीप ट्रॉफी के सफल आयोजन के बाद 24 जुलाई से देवधर ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। करीब चार साल बाद देवधर ट्रॉफी की वापसी होने जा रही है। टूर्नामेंट के पहले दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे। सभी मैच पुडुचेरी में खेले जाएंगे।

देवधर ट्रॉफी का आगाज 24 जुलाई से।

Deodhar Trophy 2023: देवधर ट्रॉफी की चार साल के बाद सोमवार को जब वापसी होगी तो भारतीय क्रिकेट जगत की नजरें उन तेज गेंदबाजों पर होगी जो आने वाले समय में सफेद गेंद (सीमित ओवरों के मुकाबले) के प्रारूप की राष्ट्रीय और ‘ए’ टीमों में अपनी जगह पक्की कर सकें। अगले 11 दिनों में दक्षिण क्षेत्र, उत्तर क्षेत्र, पश्चिम क्षेत्र, पूर्व क्षेत्र, मध्य क्षेत्र और पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए प्रतिस्पर्धा करते हुए खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ताओं को प्रभावित करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगायेंगे।

संबंधित खबरें

शीर्ष स्तर के इस लिस्ट ए टूर्नामेंट के इस सत्र का महत्व इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि चार साल के बाद इसकी वापसी हो रही है। भारतीय टीम एकदिवसीय विश्व कप के बाद बदलाव के दौर से गुजरेगी और ऐसे में टीम को जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के विकल्पों की जरूरत होगी। इन अनुभवी खिलाड़ियों के कार्यभार प्रबंधन को भी देखते हुए टीम को युवा तेज गेंदबाजों की जरूरत होगी।

संबंधित खबरें

पिछले कुछ समय में कर्नाटक के विद्वाथ कावेरप्पा और वैसाख विजयकुमार की जोड़ी ने काफी प्रभावित किया है। दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल और फाइनल में दक्षिण क्षेत्र की ओर से खेलते हुए इन तेज गेंदबाजों ने असाधारण प्रदर्शन किया। दोनों ने इन दो मैचों में 24 विकेट लिए और अब इस प्रदर्शन को जारी रखने के लिए उत्सुक होंगे। आकाश मधवाल भले ही 29 वर्ष के हों लेकिन उत्तराखंड के तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2023 में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया।

संबंधित खबरें
End Of Feed