IPL 2023: डेवॉन कॉनवे का नया कारनामा, बने ये खास मुकाम हासिल करने वाले दूसरे कीवी खिलाड़ी

IPL 2023: आईपीएल के 67वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ डेवॉन कॉनवे ने 87 रन का शानदार पारी खेली। उन्होंने इस मैच में इस सीजन का छठा अर्धशतक जड़ा। इतना ही नहीं उन्होंने रुतुराज गाकवाड के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 141 रन की साझेदारी की। वह अर्धशतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

डेवॉन कॉनवे (साभार-IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • दिल्ली और चेन्नई का मुकाबला
  • डेवॉन कॉनवे का अर्धशतक
  • दूसरे कीवी खिलाड़ी बने

आईपीएल 2022 में 9वें नंबर पर रहने वाली सीएसके टीम यदि टॉप 2 में फिनिश करने की स्थिति में हैं तो इसके पीछे सीएसके की सलामी जोड़ी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। डेवॉन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड ने इस सीजन शानदार बल्लेबाजी की है। दिल्ली के खिलाफ मैच में जब चेन्नई को हर हाल में जीत की दरकार थी तो एक बार फिर सामने आए डेवॉन कॉनवे और रुतुराज की जोड़ी। दोनों ने मिल कर पहले विकेट के लिए 141 रन की साझेदारी की।

डेवॉन कॉनवे ने जड़ा छठा अर्धशतक

डेवॉन कॉनवे ने दिल्ली के खिलाफ इस मैच में इस सीजन का छठा अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 52 गेंद पर 87 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 11 चौके और 3 छक्के लगाए। इस सीजन सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की सूची में वह अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। नंबर वन पर 8 अर्धशतक के साथ फाफ डुप्लेसी और 7 अर्धशतक के साथ विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं।

End Of Feed