CSK को लगा करारा झटका, IPL 2024 से बाहर हुआ बड़ा खिलाड़ी, अब इनकी हुई एंट्री

Devon Conway ruled out of IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के बीच में चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल टीम के स्टार खिलाड़ी डेवोन कॉनवे पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनका जाना टीम के लिए एक करारा झटका है। सीएसके लिए रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है।

Devon Conway

डेवोन कॉनवे (फोटो- BCCI/IPL)

Devon Conway ruled out of IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के बीच में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के विस्फोटक बल्लेबाज डेवोन कॉनवे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। चोट से जूझ रहे कॉनवे ने आईपीएल 2024 में अब तक एक भी मैच नहीं खेला है। उनकी मई में टीम से जुड़ने की संभावना थी, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से उन्होंने टूर्नामेंट से बाहर होने का फैसला किया है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने कॉनवे की जगह रिचर्ड ग्लीसन को शामिल किया है। ग्लीसन एक शानदार बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। उन्होंने अब तक इंग्लैंड के लिए 6 टी20 मैच खेले हैं इसमें वे कुल 9 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। ग्लीसन ने अब तक सभी फ्रेंचाइजी क्रिकेट मिलाकर 90 टी20 मैच खेले हैं और इसमें कुल 101 विकेट झटके हैं। सीएसके के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान 1 मई के बाद अपने देश लौट जाएंगे ऐसे में ग्लीसन को डेब्यू का मौका मिल सकता है।

डेवोन कॉनवे का रिकॉर्डडेवोन कॉनवे चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने टीम के लिए अब तक खेले गए 23 मुकाबलों में कुल 943 रन बनाए हैं। उन्होंने सीएसके को आईपीएल 2023 का चैंपियन बनाने में खास भूमिका निभाई थी। कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ की जोड़ी ने गेंदबाजों को खूब परेशान किया था। कॉनवे की जगह आईपीएल 2024 में रचीन रवींद्र ओपनिंग कर रहे हैं लेकिन वे अभी तक कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। ऐसे में सीएसके के लिए ये एक बड़ा झटका है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited