IND vs ENG Test: इंग्लिश गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले ध्रुव जुरेल ने दूसरे ही मैच में बांध दिया समां, बन गए प्लेयर ऑफ द मैच
IND vs ENG Test, Dhruv Jurel Firts Player of the Match Award: रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल की। इस मुकाबले में युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी की। इस शानदार बल्लेबाजी की बदौलत जुरेल ने दूसरे ही टेस्ट मैच में यह अवॉर्ड अपने नाम किया।
जीत के बाद ध्रुव जुरेल को बधाई देते हुए शुभमन गिल।
इंग्लैंड के खिलाफ जमकर गरजा बल्ला
इंग्लैंड के खिलाफ शानदार पारी खेलने वाले ध्रुव जुरेल को दूसरे ही टेस्ट मुकाबले में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। जुरेल ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में 149 गेंदों का सामना किया और 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 90 रन बनाए थे। हालांकि, वे शतक से चूक गए थे। वहीं, दूसरी पारी में भी वे नाबाद रहते हुए 39 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई।
अवॉर्ड पाने के बाद क्या बोले जुरेल
इंग्लैंड के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के बाद ध्रुव जुरेल ने कहा कि मैंने दोनों पारियों को ध्यान में रखकर बल्लेबाजी की। इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में बढ़त को कम करना था, इसलिए मैंने शानदार बल्लेबाजी की। आगे उन्होंने कहा कि मैंने जेम्स एंडरसन को इससे पहले टीवी पर खेलते हुए देखा था। दूसरी पारी के दौरान मैं और शुभमन लगातार बल्लेबाजी को लेकर बात कर रहे थे और अपने लिए छोटे-छोटे लक्ष्य रख रहे थे।
जुरेल का ऐसा है टेस्ट करियर
23 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने 15 फरवरी 2024 को राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने दो टेस्ट मैचों की 3 पारियों में 53.03 की स्ट्राइक रेट से 175 रन बनाए थे। उनके नाम एक अर्धशतक है। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 7 छक्के निकले थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited