IND vs ENG Test: इंग्लिश गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले ध्रुव जुरेल ने दूसरे ही मैच में बांध दिया समां, बन गए प्लेयर ऑफ द मैच

IND vs ENG Test, Dhruv Jurel Firts Player of the Match Award: रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल की। इस मुकाबले में युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी की। इस शानदार बल्लेबाजी की बदौलत जुरेल ने दूसरे ही टेस्ट मैच में यह अवॉर्ड अपने नाम किया।

जीत के बाद ध्रुव जुरेल को बधाई देते हुए शुभमन गिल।

IND vs ENG Test, Dhruv Jurel Firts Player of the Match Award: टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया। इसी जीत के साथ टीम ने पांच टेस्ट मैचों की सीरी पर कब्जा जमा लिया। रांची में खेले गए चौथे टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया ने दूसरी पारी को 40 रन से आगाज किया। 192 रन के आसान लक्ष्य को टीम इंडिया ने 61 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इसी जीत के साथ टीम इंडिया ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से बढ़त बना ली है। सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 7 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा।

संबंधित खबरें

इंग्लैंड के खिलाफ जमकर गरजा बल्ला

संबंधित खबरें

इंग्लैंड के खिलाफ शानदार पारी खेलने वाले ध्रुव जुरेल को दूसरे ही टेस्ट मुकाबले में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। जुरेल ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में 149 गेंदों का सामना किया और 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 90 रन बनाए थे। हालांकि, वे शतक से चूक गए थे। वहीं, दूसरी पारी में भी वे नाबाद रहते हुए 39 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई।

संबंधित खबरें
End Of Feed