टीम इंडिया के लिए हीरा निकला ध्रुव, कभी मां ने बेटे के लिए बेचा था सोना, कहानी ध्रुव जुरेल के फर्स्ट किट की

Dhruv Jurel Inspiring Story: रांची टेस्ट में ध्रुव जुरेल की पारी ने साबित कर दिया कि वह टीम इंडिया के भविष्य के सितारे हैं। उन्होंने ऐसे समय में 90 रन की पारी खेली जब टीम इंडिया को इसकी सख्त दरकार थी।

ध्रुव जुरेल (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  • जुरेल ने खेली शानदार पारी
  • यूं ही नहीं तय किया टीम इंडिया का सफर
  • कभी मां ने बेटे के लिए बेचा था सोना

Dhruv Jurel Life Story: जब टीम इंडिया में पहली बार नाम आया तो मां को यकीन नहीं हुआ कि उनका बेटा अब देश के लिए खेलने वाला है। बेटे ने यह कहकर भरोसा दिलाया कि उसी टीम में खेलूंगा जिसमें रोहित भाई और विराट खेलते हैं तब जाके मां को विश्वास हुआ और उसकी खुशी का ठीकाना नहीं रहा। ध्रुव जुरेल की इस तरह राजकोट टेस्ट में एंट्री हुई। डेब्यू पर अपनी विकेटकीपिंग के साथ-साथ बैटिंग से भी ध्यान खींचा, लेकिन वो कहते हैं न सोना तपता है, तब निखरता है और रांची टेस्ट में जब हालात मुश्किल थे। तब टीम इंडिया के लिए किसी संकटमोचक की तरह सामने आए।

संबंधित खबरें

Ind Vs Eng 4th Test Match, Day 3 Highlights

संबंधित खबरें

पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ क्या खेले ध्रुव जुरेल

संबंधित खबरें
End Of Feed