LSG vs RR: ध्रुव जुरेल ने जड़ा आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक

Dhruv jurel maiden IPL FIfty: राजस्थान के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने इकाना में अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने संजू सैमसन के साछ चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी की।

Dhruv Jurel maiden ipl fifty

ध्रुव जुरेल का अर्धशतक (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • ध्रुव जुरेल ने जड़ा आईपीएल का पहला अर्धशतक
  • संजू सैमसन के साथ की रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी
  • राजस्थान ने लखनऊ को 7 विकेट से हराया

Dhruv jurel maiden IPL FIfty: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में राजस्थान के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने 31 गेंद में 5 चौके और 2 छक्के के दम पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह इस सीजन का ही नहीं बल्कि उनके आईपीएल करियर का भी पहला अर्धशतक है। उनकी यह पारी इसलिए भी खास है क्योंकि यह चेज करते हुए आई है।

सैमसन और जुरेल की शतकीय साझेदारी ध्रुव जुरेल और संजू सैमसन चौथे विकेट के लिए नाबाद शतकीय साझेदारी की। सैमसम और जुरेल ने 64 गेंद में 121 रन की नाबाद साझेदारी की। चौथे विकेट के लिए यह राजस्थान की ऐतिहासिक साझेदारी है। इन दोनों ने यूसुफ पठान और पारस डोगरा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। यूसुफ और पारस ने मुंबई के खिलाफ साल 2010 में चौथे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी की थी। जुरेल 34 गेंद में 52 रन बनाकर नाबाद रहे। जुरेल की यह आईपीएल में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर भी है। इससे पहले उन्होंने लखनऊ के खिलाफ ही नाबाद 20 रन की पारी खेली थी।

ध्रुव जुरेल का आईपीएल करियर ध्रुव जुरेल ने आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया था। जुरेल के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 22 मैच में 254 रन बनाए हैं। जुरेल राजस्थान की टीम में बतौर स्पेशलिस्ट बैटर खेल रहे हैं क्योंकि इस टीम में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संजू सैमसन के पास है। साल 2023 में ध्रुव ने 13 मैच में 152 रन बनाए थे, जबकि इस सीजन वह 9 मैच में 102 रन बना चुके हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited