टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका की जीत की दुआएं मांग रहे थे ध्रुव जुरेल, कारण जान चौंक जाएंगे आप
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में जब 15 ओवर तक मैच फंसा हुआ था तो हर कोई टीम इंडिया की जीत की दुआ मांग रहा था, लेकिन इस वक्त टीम इंडिया का एक खिलाड़ी साउथ अफ्रीका की जीत की पार्थना कर रहा था। लेकिन इसके पीछे का कारण आपको चौंका देगा।
ध्रुव जुरेल (साभार-X)
मुख्य बातें
- साउथ अफ्रीका की जीत की दुआ मांग रहा था भारतीय
- इसके पीछे का कारण जान हैरान हो जाएंगे आप
- रोमांचक मुकाबले में 7 रन से जीती थी टीम इंडिया
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला आखिरी गेंद तक चला था। इस रोमांचक मुकाबले में 15 ओवर के बाद टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत केवल 9 था, ये वो वक्त था जब 140 करोड़ भारतीय की सांसें थम गई थी। कहीं फिर वनडे वर्ल्ड कप फाइनल 2023 की तरह जीत हाथ ने छूट जाए। पूरा देश इस वक्त भारत की जीत की दुआ मांग रहा था, लेकिन टीम इंडिया का एक खिलाड़ी ऐसा भी था जो इस वक्त साउथ अफ्रीका की जीत चाह रहा था। हां सही पढ़ा आपने, भारतीय खिलाड़ी साउथ अफ्रीका की जीत की दुआ मांग रहा था। लेकिन यदि आप इसके पीछे का कारण जानेंगे तो आपको उनके इस दुआं में शामिल होने से परहेज नहीं होगा।
ध्रुव जुरेल मांग रहे थे साउथ अफ्रीका की जीत
यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल वह खिलाड़ी तो जो ऐसा चाह रहे थे। बीसीसीआई ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें जुरेल इस चीज को स्वीकार रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब वह टीम इंडिया की जीत की दुआ मांग रहे थे तो साउथ अफ्रीका जीत रही थी। यही कारण है कि उन्होंने साउथ अफ्रीका की जीत की दुआ मांगना शुरू कर दिया। जुरेल की दुआएं रंग लाई और रोमांचक मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई। जुरेल ने कहा कि इसके बाद उन्होंने इस जीत को किसी छोटे बच्चे की तरह सेलिब्रेट किया।
जिम्बाब्वे दौरे पर जुरेल कर सकते हैं टी20 डेब्यू जिम्बाब्वे दौरे पर गई टीम इंडिया की ओर से ध्रुव जुरेल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं। उन्हें पहली बार टीम में शामिल किया गया है। पहले दो मैच में ही जुरेल को टी20 में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है, क्योंकि संजू सैमसम शुरुआती दो मैच के बाद टीम से जुड़ेंगे। 5 मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 जुलाई को खेला जाएगा जबकि आखिरी मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा। इस दौरे पर टीम इंडिया शुभमन गिल के नेतृत्व में उतरेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited