डायना एडुल्जी ने किया कमाल, इस फेम में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं
ICC Hall of Fame: भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी ने इतिहास रच दिया है। वे आईसीसी हाल ऑप फेम में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई। इसके अलावा इस फेम में दो पुरुष खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है।
डायना एडुल्जी। (फोटो- ICC Twitter)
ICC Hall of Fame: भारतीय पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी आईसीसी हाल ऑप फेम में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई। उनके साथ भारत के वीरेंद्र सहवाग और श्रीलंका के अरविंद डिसिल्वा को भी यह सम्मान मिला। तीनों को उनके कैरियर की शानदार उपलब्धियों के लिये यह सम्मान दिया गया। एडुल्जी भारतीय महिला टीम की कप्तान रही और बाद में क्रिकेट प्रशासक भी बनीं।
उन्होंने आईसीसी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा,‘हाल आफ फेम में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनना सम्मान की बात है।’ उन्होंने 1976 से 1993 के बीच भारत के लिये 54 मैच खेले और 100 से अधिक विकेट लिए। उन्होंने 20 टेस्ट में 404 रन बनाये और 63 विकेट लिए। इसके अलावा 34 वनडे में 211 रन बनाये और 46 विकेट लिए। इसके बाद वह पश्चिम रेलवे में क्रिकेट प्रशासक रहीं।
वहीं, अपने दौर के आक्रामक बल्लेबाज सहवाग 1999 से 2013 के बीच भारत के लिये खेले और 23 टेस्ट शतक लगाए। उन्होंने 2008 में चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 319 रन की पारी खेली। उन्होंने 104 टेस्ट में 8586 रन बनाये और 40 विकेट भी लिए। वनडे में 251 मैच खेलकर उन्होंने 8273 रन बनाये जिसमें इंदौर में 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रन की पारी शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 96 विकेट भी लिये । इसके अलावा 19 टी20 मैचों में 394 रन बनाए।
सहवाग ने कहा,‘मैं आईसीसी और जूरी को इस सम्मान के लिये धन्यवाद देना चाहता हूं।’ वहीं, डिसिल्वा श्रीलंका की विश्व कप 1996 जीत के सूत्रधार रहे। उन्होंने 19 साल के अंतरराष्ट्रीय कैरियर में 93 टेस्ट खेलकर 6361 रन और 308 वनडे में 9284 रन बनाये तथा 106 विकेट लिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
BGT में हार के बाद अजीत अगरकर से मिलेंगे BCCI सचिव, रोहित के भविष्य पर हो सकती है चर्चा
कंगाली में आटा गीला, द. अफ्रीका के खिलाफ करारी हार के बाद पाकिस्तानी टीम पर ICC ने लगाया जुर्माना
PSL की फिर हुई फजीहत, ECB ने अभी तक नहीं दी मंजूरी, स्मिथ और विलियमसन जैसे खिलाड़ियों का भी खेलना मुश्किल
एबी डिविलियर्स को उम्मीद, भारतीय खिलाड़ियों को BCCI देगा इस टी20 लीग में खेलने की छूट
'हमें ऐसे खिलाड़ी चाहिए जो..' रोहित-कोहली के भविष्य पर गावस्कर का बड़ा बयान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited