सेलेक्टर्स पर भड़के वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी, न दूरदर्शिता है न क्रिकेट सेंस
भारत के पूर्व कप्तान और चीफ सेलेक्टर ने कहा है कि पिछले 6-7 साल में सेलेक्टर्स के पास न कोई दूरदर्शिता नजर आती है और न ही कोई क्रिकेटिंग सेंस दिखता है। उन्होंने बीसीसीआई की भी आलोचना की और कहा केवल सफलतापूर्वक आईपीएल करा लेना काफी नहीं है। हम बेंच स्ट्रैंथ नहीं बना पा रहे हैं।
रोहित के नेतृत्व में टीम इंडिया (साभार-BCCI)
- सेलेक्टर्स पर भड़के दिलीप वेंगसरकर
- बीसीसीआई की भी की जमकर आलोचना
- सेलेक्टर्स में दूरदर्शिता की कमी
पूर्व भारतीय कप्तान और सेलेक्टर दिलीप वेंगसरकर ने बीसीसीआई की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से सेलेकटर्स के पास न दूरदर्शिता नजर आती है और न ही कोई क्रिकेट सेंस दिखता है। उन्होंने कहा कि उन्हें पता नहीं है कि क्या करना है। उन्होंने इसके लिए 2021 श्रीलंका दौरे का उदाहरण दिया जब शिखर धवन को टीम इंडिया का कप्तान चुना गया था जब मेन टीम इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट खेल रही थी। उन्होंने कहा बीते समय में सेलेक्टर्स का कोई विजन नजर नहीं आता।
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए दिलीप वेंगसरकर ने कहा 'दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले 6-7 सालों में मैंने जो सेलेक्टर्स देखा है न ही उनमें कोई विजन दिखता है, न इस गेम को लेकर कोई ज्ञान और न ही क्रिकेटिंग सेंस। उन्होंने शिखर धवन को कप्तान बना दिया जब प्रमुख खिलाड़ी उपस्थित नहीं थे। ऐसे में आपकी भविष्य की तैयारी कहां हैं?
बेंस स्ट्रैंथ पर कोई तैयारी नहीं
उनको लगता है कि यह वो वक्त था जब भविष्य के कप्तान को तैयार करना था, लेकिन उन्होंने टीम के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी शिखर धवन को टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया। इसके अलावा उन्होंने बीसीसीआई की आलोचना करते हुए कहा कि केवल आईपीएल करवाना ही काफी नहीं है। आप किसी को तैयार नहीं कर रहे हैं। आप दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्डों में से हैं। आपकी बेंच स्ट्रैंथ कहां है? केवल आईपीएल कराना और करोड़ों कमाना काफी नहीं है।
उनका यह सवाल कुछ हद तक सही भी है, क्योंकि टीम इंडिया 2013 से आईसीसी की कोई भी ट्रॉफी नहीं जीत पाया है। हाल ही में वर्ल्ट टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथो 209 रन से हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद रोहित की कप्तानी को लेकर भी सवाल उठाए गए थे। रोहित शर्मा 36 साल के हो गए हैं, लेकिन टीम इंडिया में फिलहाल कोई भी नहीं है जो तीनों फॉर्मेट में उन्हें रिप्लेस कर सकें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
Champions Trophy 2025: करुण नायर का चयन नहीं किए जाने से नाराज हुए हरभजन सिंह, घरेलू क्रिकेट के महत्व पर उठाए सवाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अकेले पड़े गंभीर, रोहित-अगरकर ने दो बड़े फैसलों पर नहीं दिया साथ- रिपोर्ट
Video: कोल्डप्ले पर भी चढ़ा 'जस्सी भाई' का जादू, अचानक गाना रोककर की तारीफ
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited