टीम इंडिया के पूर्व कप्तान बने अमेरिकी टूर्नामेंट में टीम मेंटोर

भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर अमेरिका के डलास में आयोजित होने जा रहे सिक्स्टी स्ट्राइक्स क्रिकेट टूर्नामेंट में एक टीम का मेंटोर बनाया गया है। जानिए कब और कहां शुरू होगा टूर्नामेंट और क्या है फॉर्मेट?

Dilip Venserkar

दिलीप वेंसरकर (साभार MCA)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • अमेरिका के टेक्सास में शुरू होने जा रहा है नया टूर्नामेंट
  • 60 गेंद वाले फॉर्मेट के टूर्नामेंट में भाग लेंगी छह टीमें
  • इममें से एक टीम के मेंटोर होंगे दिलीप वेंसरकर

डलास (अमेरिका): भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर चार अक्टूबर से डलास में शुरू होने वाले ‘सिक्सटी स्ट्राइक्स’ क्रिकेट टूर्नामेंट के शुरुआती सत्र में छह टीमों में से एक का मार्गदर्शन (मेंटोर) करेंगे। डलास स्थित टेक्सास विश्वविद्यालय (यूटी डलास) नेशनल क्रिकेट लीग (एनसीएल) यूएसए के साथ मिलकर इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। दस दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में दुनिया भर से छह अलग-अलग टीमें शामिल होंगी।

कई पूर्व और मौजूदा दिग्गज करेंगे शिरकत

जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक इस टूर्नामेंट में मोहम्मद कैफ, सुनील नारायण, ड्वेन ब्रावो, मोहम्मद आमिर, एंजेलो मैथ्यूज, जेसन रॉय, मोहम्मद नबी, तमीम इकबाल, शाकिब अल हसन, शाहिद अफरीदी और कामरान अकमल जैसे खिलाड़ी भाग लेंगे। मेंटर्स (मार्गदर्शक) की सूची में दिलीप वेंगसरकर और जहीर अब्बास का नाम है जबकि विवियन रिचर्ड्स और सनथ जयसूर्या का नाम कोच के तौर पर है।

टेक्सास के गवर्नर ने जताई आयोजन पर खुशी

टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा,'टेक्सास को सिक्सटी स्ट्राइक्स टूर्नामेंट के उद्घाटन सत्र की मेजबानी करने पर गर्व है। इस साल की शुरुआत में, टेक्सास ने अमेरिका में पहले टी20 क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी की थी। हमारे राज्य ने मेजर लीग क्रिकेट और नेशनल क्रिकेट लीग यूएसए का स्वागत किया है और इन दोनों लीग में टेक्सास की टीमें हैं। क्रिकेट का वैश्विक प्रसार हो रहा है और हमारे देश में टेक्सास इस विकास में अग्रणी भूमिका निभायेगा।'

60 गेंदों वाला होगा टूर्नामेंट का फॉर्मेट

सिक्सटी स्ट्राइक्स प्रतियोगिता 60 गेंदों का प्रारूप होगा, जिसे पावर हिटिंग और बड़े स्कोर वाले मैचों के लिए जाना जाता है। यूटी डलास के अध्यक्ष रिचर्ड सी. बेन्सन ने कहा कि 'यूटी डलास समुदाय में कई लोग इस खेल को खेलते हैं या इसका अनुसरण करते हैं। इसने इस प्रतियोगिता से साझेदारी करने के हमारे निर्णय को आसान बना दिया।'

अमेरिकी लोगों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहा है क्रिकेट

एनसीएल यूएसए के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने कहा कि यह ‘अमेरिका में क्रिकेट के लिए एक अभूतपूर्व क्षण’ होगा। क्योंकि यह खेल यहां के लोगों का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा,'शीर्ष स्तर के मनोरंजन के साथ विश्व स्तरीय क्रिकेट के जरिये हम दर्शकों के अलग-अलग समूह को आकर्षित करेंगे और उत्तरी टेक्सास में खेल की उपस्थिति को बढ़ाएंगे। सिक्सटी स्ट्राइक्स क्रिकेट को लेकर बड़ा बदलाव लाने के लिए तैयार है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited