टीम इंडिया के पूर्व कप्तान बने अमेरिकी टूर्नामेंट में टीम मेंटोर

भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर अमेरिका के डलास में आयोजित होने जा रहे सिक्स्टी स्ट्राइक्स क्रिकेट टूर्नामेंट में एक टीम का मेंटोर बनाया गया है। जानिए कब और कहां शुरू होगा टूर्नामेंट और क्या है फॉर्मेट?

दिलीप वेंसरकर (साभार MCA)

मुख्य बातें
  • अमेरिका के टेक्सास में शुरू होने जा रहा है नया टूर्नामेंट
  • 60 गेंद वाले फॉर्मेट के टूर्नामेंट में भाग लेंगी छह टीमें
  • इममें से एक टीम के मेंटोर होंगे दिलीप वेंसरकर

डलास (अमेरिका): भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर चार अक्टूबर से डलास में शुरू होने वाले ‘सिक्सटी स्ट्राइक्स’ क्रिकेट टूर्नामेंट के शुरुआती सत्र में छह टीमों में से एक का मार्गदर्शन (मेंटोर) करेंगे। डलास स्थित टेक्सास विश्वविद्यालय (यूटी डलास) नेशनल क्रिकेट लीग (एनसीएल) यूएसए के साथ मिलकर इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। दस दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में दुनिया भर से छह अलग-अलग टीमें शामिल होंगी।

कई पूर्व और मौजूदा दिग्गज करेंगे शिरकत

जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक इस टूर्नामेंट में मोहम्मद कैफ, सुनील नारायण, ड्वेन ब्रावो, मोहम्मद आमिर, एंजेलो मैथ्यूज, जेसन रॉय, मोहम्मद नबी, तमीम इकबाल, शाकिब अल हसन, शाहिद अफरीदी और कामरान अकमल जैसे खिलाड़ी भाग लेंगे। मेंटर्स (मार्गदर्शक) की सूची में दिलीप वेंगसरकर और जहीर अब्बास का नाम है जबकि विवियन रिचर्ड्स और सनथ जयसूर्या का नाम कोच के तौर पर है।

टेक्सास के गवर्नर ने जताई आयोजन पर खुशी

टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा,'टेक्सास को सिक्सटी स्ट्राइक्स टूर्नामेंट के उद्घाटन सत्र की मेजबानी करने पर गर्व है। इस साल की शुरुआत में, टेक्सास ने अमेरिका में पहले टी20 क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी की थी। हमारे राज्य ने मेजर लीग क्रिकेट और नेशनल क्रिकेट लीग यूएसए का स्वागत किया है और इन दोनों लीग में टेक्सास की टीमें हैं। क्रिकेट का वैश्विक प्रसार हो रहा है और हमारे देश में टेक्सास इस विकास में अग्रणी भूमिका निभायेगा।'

End Of Feed