T20 World Cup: श्रीलंका को लगा झटका, युवा तेज गेंदबाज हुआ टूर्नामेंट से बाहर

Dilshan Madushanka Ruled out: श्रीलंका की क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप में नामीबिया के खिलाफ पहले मैच के आगाज से पहले ही तगड़ा झटका लगा। 22 साल के युवा तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

Dilshan-Madushanka
गिलॉन्ग: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप 2022 में रविवार को खेले जाने वाले अपने पहले मुकाबले से पहले तगड़ा झटका लगा है। बांए हाथ के 22 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका (Dilshan Madushanka) को चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। मधुशंका की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। इस चोट से वो टूर्नामेंट के आगाज होने से पहले नहीं उबर सके। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को उनके बदले अन्य खिलाड़ी को दल में शामिल करने का निर्णय करना पड़ा।
संबंधित खबरें

बिनुरा फर्नांडो को मिला है मौका
संबंधित खबरें
मधुशंका की जगह टीम में बांए हाथ के अन्य तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो (Binura Fernando) को टी20 विश्व कप के लिए टीम में शामिल किया गया है। श्रीलंकाई टीम में हुए इस बदलाव के बारे में बयान जारी करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बयान में कहा, 'आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप की प्रतियोगिता तकनीकी समिति ने चोटिल तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका की जगह बिनुरा फर्नांडो को श्रीलंकाई टीम में शामिल करने की अनुमति दे दी है।'
संबंधित खबरें
End Of Feed