ICC World Cup Qualifier: श्रीलंकाई खिलाड़ी का धमाकेदार प्रदर्शन, 12 साल के इंतजार के बाद जड़ा वनडे करियर का पहला शतक

ICC World Cup Qualifier, SL vs IRE: वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले में रविवार को श्रीलंका का सामना आयरलैंड से हुआ। आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम के सलामी बल्लेबाज का बल्ला जमकर चला।

दिमुथ करुणारत्ने। (फोटो- ICC Twitter)

ICC World Cup Qualifier, SL vs IRE: भारत की मेजबानी में इस साल के अंत में अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। इसमें कुल 10 टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए 8 टीमों का चयन हो चुका है। बचे दो जगहों के लिए इन दिनों वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबला खेला जा रहा है। इस दौरान रविवार को टूर्नामेंट के 15वें मैच में श्रीलंका का सामना आयरलैंड से हुआ। आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए श्रीलंका ने 37 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही है।

End of Article
शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें

Follow Us:
End Of Feed