कार्तिक के आउट न दिए जाने पर मचा बवाल, तीसरे अंपायर के खराब निर्णय पर भड़के संगाकारा
राजस्थान के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में एक बार फिर खराब अंपायरिंग देखने को मिली। दिनेश कार्तिक को एलबीडब्यू आउट न दिए जाने पर क्रिकेट पंडित दो खेमों में बंट गए। रिप्ले में साफ देखा जा सकता है कि कार्तिक आउट थे।
दिनेश कार्तिक (साभार-SCREENGRAB)
आरसीबी बनाम राजस्थान के एलिमिनेटर मुकाबले में तीसरे अंपायर के खराब निर्णय ने हंगामा मचा दिया। 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर आवेश खान ने अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेल रहे कार्तिक को गेंद डाली। गेंद सीधे उनके पैर में लगी और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू करार दिया। कार्तिक ने इस फैसले के खिलाफ रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर ने एक्शन रिप्ले देखने के बाद आउट का निर्णय बदल दिया। कार्तिक अपनी पहली ही गेंद खेल रहे थे।
निर्णय पर भड़के कुमार संगाकारा
कार्तिक को नॉट आउट दिए जाने के निर्णय पर राजस्थान रॉयल्स की टीम का पूरा खेमा आश्चर्यचकित रह गया। यहां तक कि कोच कुमार संगाकारा को भी यकीन नहीं हुआ कि कार्तिक आउट नहीं हुए। रिप्ले में साफ देखा जा सकता था कि अल्ट्राएज में दिखाई गई स्पाइक कार्तिक के बैट का पैड से टकराने पर आई जिसे तीसरे अंपायर ने बल्ले से गेंद का किनारा लेना समझा। यही कारण है कि उनके इस निर्णय पर बवाल मच गया और अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आने लगी। कॉमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने भी इस निर्णय की खूब आलोचना की। उन्होंने कहा कि तीसरे अंपायर को इतनी जल्दी निर्णय नहीं लेना चाहिए था।
फायदा नहीं उठा पाए कार्तिक दिनेश कार्तिक लकी तो रहे लेकिन वह इस निर्णय का फायदा नहीं उठा पाए। जब उन्हें आउट दिया गया था तो उनका खाता भी नहीं खुला था। लेकिन कार्तिक 13 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें आवेश खान ने ही यशस्वी जायसवाल की गेंद पर पवेलियन भेजा।
निर्णय पर पूर्व क्रिकेटर ने उठाया सवाल तीसरे अंपायर के इस खराब निर्णय पर वसीम जाफर समेत इरफान पठान ने भी सवाल उठाया। पठान ने लिखा कि गेंद, बल्ले को नहीं लगी थी। अगर ऐसा होता तो कार्तिक फौरन रिव्यू लेते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी से बात करने के बाद रिव्यू लिया था। पठान के अलावा वसीम जाफर ने भी इस निर्णय पर तीसरे अंपायर की आलोचना की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited