Dinesh Karthik Retirement: आईपीएल 2024 में आखिरी बार नजर आएंगे दिनेश कार्तिक, अंतर्राष्ट्रीय संन्यास पर फैसला जल्द

Dinesh Karthik Retirement: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की समाप्ति के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल 2024 के बास संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

दिनेश कार्तिक (फोटो- X)

Dinesh Karthik Retirement: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक 22 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अंतिम बार खेलने की तैयारी रहे हैं और इस टी20 लीग के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय संन्यास पर फैसला करेंगे।रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से खेलने वाले 38 वर्षीय कार्तिक 2008 से आईपीएल के सभी 16 सत्र में खेले हैं। इस दौरान 16 सत्र में वह सिर्फ दो मैच नहीं खेले।बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम नहीं छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया- '2024 दिनेश कार्तिक का आखिरी आईपीएल होगा। वह आईपीएल के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय संन्यास पर फैसला करेंगे।'

आईपीएल में सबसे अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक कार्तिक ने लीग में छह टीमों का प्रतिनिधित्व किया है।वह 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब कैपिटल्स) के साथ शुरुआत करने के बाद 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) से जुड़े। वह अगले दो सत्र मुंबई इंडियन्स की ओर से खेलने के बाद 2014 में 12.5 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि पर दोबारा दिल्ली से जुड़े।रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने उन्हें 2015 में 10.5 करोड़ रुपये में अनुबंधित किया। वह 2016 और 2017 में गुजरात लायंस की ओर से खेले और फिर चार सत्र तक कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे।

2022 में बल्ले से मचाया धमाल

आईपीएल 2022 से पहले कार्तिक को केकेआर ने रिलीज कर दिया था और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने उन्हें दूसरी बार साढ़े पांच करोड़ रुपये में खरीदा था। मुख्य रूप से फिनिशर की भूमिका निभाते हुए उन्होंने आरसीबी के लिए 2022 में शानदार प्रदर्शन किया।कार्तिक ने 2022 में 16 मैच में 55 की औसत और 183.33 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए और टीम को प्ले ऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

End Of Feed