Dinesh Karthik Retirement: दिनेश कार्तिक ने आधिकारिक तौर पर किया संन्यास का ऐलान

Dinesh Karthik Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आधिकारिक तौर पर क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

Dinesh Karthik

दिनेश कार्तिक(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • दिनेश कार्तिक ने लिया क्रिकेट से आधिकारिक तौर पर संन्यास
  • साल 2004 में लॉर्ड्स में हुई थी अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत
  • साल 2022 में आखिरी बार आए टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर

चेन्नई: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आधिकारिक तौर पर क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। कार्तिक ने आईपीएल 2024 के आगाज से पहले ही ये ऐलान कर दिया था कि ये उनके करियर का बतौर खिलाड़ी आखिरी आईपीएल होगा। एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार के साथ ही कार्तिक के करियर का अंत हो गया था।

साल 2004 में लॉर्ड्स में हुई थी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत

दिनेश कार्तिक ने साल 2004 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। कार्तिक ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 5 सितंबर, 2004 को वनडे मुकाबले के साथ अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नवंबर 2004 को टेस्ट डेब्यू किया था। कार्तिक साल 2006 में भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच का हिस्सा भी रहे थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उस मुकाबले में कार्तिक मैन ऑफ द मैच भी रहे थे।

निदहास ट्रॉफा का फाइनल रहा कार्तिक के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि

कार्तिक ने एमएस धोनी से पहले भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। लेकिन धोनी के डेब्यू के बाद उनके लिए मौके कम बने लेकिन धोनी जैसे वट वृक्ष की छाया में उन्हें जब भी मौके मिले उन्होंने उसे खाली नहीं जाने दिया। साल 2007 के वनडे विश्व कप की टीम के कार्तिक सदस्य थे और साल 2022 में टी20 विश्व कप में भी वो खेले। उनका करियर उनकी प्रतिभा के अनुरूप परवान नहीं चढ़ सका। उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि निदहास ट्रॉफी का फाइनल रहा जहां उन्होंने आखिरी ओवर में 6 गेंद में 12 और अंतिम गेंद में छक्का जड़कर भारतीय टीम को खिताबी जीत दिलाई थी।

नई चुनौतियों का सामना करने के लिए हूं तैयार

दिनेश कार्तिक ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए जारी संदेश में कहा, पिछले कुछ दिनों में मुझे जो समर्थन और प्यार मिला उससे मैं भावविभोर हूं। मैं उन सभी समर्थकों का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे यह महसूस करने का मौका दिया। पिछले कुछ दिनों में अच्छी तरह सोच विचार के बाद मैंने निर्णय किया है कि प्रतिनिधि क्रिकेट खेलने से आगे बढ़ने का वक्त आ गया है। मैं आधिकारिक तौर पर अपने संन्यास का ऐलान करता हूं। अपने खेल के दिनों को पीछे छोड़ते हुए अब मैं जीवन में आने वाली नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हूं।

कोच, कप्तान और प्रशंसकों को अदा किया शुक्रिया

कार्तिक ने आगे कहा, मैं सभी कोच, कप्तान, चयनकर्ता,टीम के साथी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मेरी खेल यात्रा सुखद और आनंददायक बनाया। हमारे देश में इस खेल को खेलने वाले लाखों लोगों में से खुद को उन कुछ भाग्यशाली लोगों में से एक मानता हूं, जिसे देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है, और इतने सारे प्रशंसकों और दोस्तों की प्यार पाने के लिए खुद को और भी अधिक भाग्यशाली मानता हूं।

माता-पिता और पत्नी रहे आधार स्तंभ

मेरे माता-पिता इन सभी वर्षों में मेरी ताकत और समर्थन के स्तंभ रहे हैं, उनके आशीर्वाद के बिना मैं वह नहीं होता जो आज हूं। मैं दीपिका का भी बहुत आभारी हूं, जो खुद एक पेशेवर खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अक्सर मेरे साथ चलने के लिए अपने करियर पर विराम लगा दिया।

अंत में कार्तिक ने फैन्स का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, हमारे महान खेल के सभी प्रशंसकों और फॉलोअर्स का बहुत-बहुत धन्यवाद! आपके समर्थन और शुभकामनाओं के बिना क्रिकेट और क्रिकेटरों का अस्तित्व नहीं रह जाता।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited