विश्व कप 2023 को देखते हुए दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया को दो बड़ी सलाह दी

Dinesh Karthik, Team india: भारत के क्रिकेटर दिनेश कार्तिक का मानना है कि चौथे तेज गेंदबाजी विकल्प की पहचान करना और बैकअप बल्लेबाज तैयार करने पर भारत को विश्व कप से पहले एशिया कप के दौरान प्राथमिकता देने की जरूरत है। भारत के शीर्ष क्रम में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली शामिल होंगे जबकि तेज गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को जगह मिलेगी।

दिनेश कार्तिक (Instagram)

भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का मानना है कि चौथे तेज गेंदबाजी विकल्प की पहचान करना और बैकअप बल्लेबाज तैयार करने पर भारत को विश्व कप से पहले एशिया कप के दौरान प्राथमिकता देने की जरूरत है। भारत के शीर्ष क्रम में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली शामिल होंगे जबकि तेज गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को जगह मिलेगी।

कार्तिक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से कहा, ‘‘दो विभाग हैं (जिन पर एशिया कप से पहले भारत को ध्यान देने की जरूरत है)। पहला यह कि चौथा तेज गेंदबाज कौन होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास जसप्रीत (बुमराह) है, हमारे पास (मोहम्मद) शमी है और हमारे पास (मोहम्मद) सिराज है। हम इन तीनों को लेकर सुनिश्चित हैं लेकिन चौथा कौन होगा?’’

कार्तिक ने कहा, ‘‘क्या वह शारदुल ठाकुर होगा? क्या वह प्रसिद्ध कृष्णा होगा? मुकेश कुमार? या आप उमरान मलिक की गति के साथ जाओगे?’’ मध्य क्रम में फिनिशर की भूमिका को देखते हुए कार्तिक को युवा तिलक वर्मा विश्वसनीय विकल्प लगते हैं जबकि वह सूर्यकुमार यादव को भी दौड़ में बनाए रखने के पक्ष में हैं।

End Of Feed